PAN card : पैन कार्ड में होती है व्यक्ति की पर्सनल जानकारी, जाने आपको किस प्रकार युज करना चाहिए अपना पैन कार्ड,PAN card के हर अक्षर का मतलब

पैन कार्ड (PAN Card) एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। बैंक अकाउंट ओपन (bank account open)करवाते वक्त या फिर किसी सरकारी योजना(government Yojana) का लाभ पाने के लिए पैन कार्ड देना जरूरी होता है। पैन कार्ड जितना जरूरी डॉक्यूमेंट(document) है उतना ही इसे सिक्योर रखना जरूरी है। हमें हर किसी को पैन कार्ड की डिटेल्स (PAN Card details)नहीं देनी होती है।
दरअसल, कार्ड मे जो नंबर मेंशन होता है जिसे पैन नंबर (PAN number)भी कहते हैं उस नंबर में ही कई डिटेल्स (detail)छुपी हुई होती है। हम आपको बताने वाले हैं कि आपके पैन नंबर(PAN number) में कहां- कहां और कौन-सी डिटेल्स (details)शामिल होती है।
शामिल होते हैं ये डिटेल्स(details)
* कार्डहोल्डर का नाम(card holder name)
* कार्डहोल्डर(card holder) के पिता/माता का नाम(mother father's name)
* डेट ऑफ बर्थ(date of birth)
* परमानेंट अकाउंट नंबर (Pan Number)
* कार्ड होल्डर(card holder) के सिग्नेचर
* पैनधारक की फोटो
पैन नंबर(PAN number) में होती है ये जानकारी
पैन कार्ड(PAN card) पर मौजूद संख्या में कार्डहोल्डर(card holder) की कई जानकारी दी जाती है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट(income tax department) ही पैन नंबर जारी करती है। आप जब पैन कार्ड(PAN card) के आवेदन के समय जानकारी देते हैं उन जानकारी के आधार पर ही पैन नंबर तैयार होता है। वैसे पैन नंबर 10 डिजिट(10 digit) का अल्फा- न्यूमेरिक (alphanumeric)नंबर होता है। इसमें हर नंबर कुछ डिटेल्स (details)को शो करता है।
* पैन नंबर के शुरुआत के तीन अक्षर में A से Z तक वर्णमाला का होता है।
* पैन कार्ड का चौथा अक्षर टैक्सपेयर की कैटेगरी(take spare category) शो करता है। यह बताता है कि कार्डहोल्डर किस कैटेगरी (card holder category)में शामिल है। उदाहरण के तौर पर अगर चौथा अक्षर C है तो इसका मतलब कंपनी(company) है। हम आपको बताते हैं कि कौन-सा अक्षर किस टैक्सपेयर कैटेगरी (takes pair category)को रिप्रेजेंट(represent) कर रहा है।
क्या है पैन कार्ड(PAN card) के हर अक्षर का मतलब
अक्षर
टैक्सपेयर कैटेगरी(takespair category)
A
व्यक्तियों का संघ
B
व्यक्तियों का निकाय
C. कंपनी
F. फर्म
G. सरकार
H. हिंदू अविभाजित परिवार
L. स्थानीय प्राधिकरण
J. कृत्रिम(kritrim) न्यायिक व्यक्ति
P
व्यक्ति
T
ट्रस्ट (trust)के लिए व्यक्तियों का संघ
पांचवा अक्षर कार्डहोल्डर(card holder) के उपनाम के बारे में बताता है। उदाहरण के तौर पर राकेश कुमार(Kumar) का पैन कार्ड(PAN card) का पांचवा अक्षर K होगा।
* पैन नंबर (PAN number)के पांचवे अक्षर के बाद के सभी अक्षर आयकर विभाग(aaykar department) द्वारा तय होता है।