Pm mudra Yojana: केंद्र सरकार ने दिया तोहफा, पीएम मुद्रा योजना को लेकर नोटिफिकेशन जारी, इस प्रकार है आवेदन का पूरा प्रोसेस

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार ने शुरू की थी। इस योजना का लाभ उठाकर बिजनेस शुरू करने वाले व्यक्ति लोन ले सकते हैं इस समय योजना को अपडेट किया गया है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में क्या किया गया है अपडेट
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में मिल रहे लोन की लिमिट को पहले से दो गुना कर दिया है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत पहले बिजनेस शुरू करने के लिए केंद्र सरकार 10 लाख रुपए तक लोन की सहायता देती थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 20 लाख रुपए तक कर दिया है। मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि पीएम मुद्रा योजना को तेजी से आगे बढ़ाने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिमिट में बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की सीमा को दोगुना करने के संकेत दे दिए हैं हालांकि इसका लाभ उन लाभार्थियों को मिलेगा जिन्होंने तरुण श्रेणी के तहत दिए गए कर्ज को इस समय भुगतान कर दिया है।
कौन-कौन व्यक्ति हो सकता है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का पात्र
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिए.
आवेदन करता किसी भी बैंक में कभी डिफाल्टर हिस्ट्री में शामिल नहीं होना चाहिए।
किसी भी संस्था से मुद्रा लोन नहीं लिया होना चाहिए।
आवेदन करता के पास बैंक अकाउंट होना आवश्यक है।
आवेदन करता की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन कैटेगरी
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए सरकारी और प्राइवेट बैंक के साथ ग्रामीण बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, नोंन फाइनेंशियल कंपनियों में भी अप्लाई कर सकते है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लाभार्थी को तीन कैटेगरी में लोन मिल सकता है इस योजना में लोन की लिमिट भी तीन तरह की रखी गई है आवेदक को शिशु ,किशोर और तरुण के तहत लोन मिल सकता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में कैसे करें अप्लाई
सबसे पहले पीएम मुद्र योजना की आधिकारिक वेबसाइट mudra.org.in पर जाएं।
उसके बाद आपको तीन कैटेगरी दिखाई देगी उनमें से कोई भी एक चूने।
फिर आपके पास एक नया पेज खुलेगा जहां से आपको एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
इस फॉर्म को डाउनलोड होने के बाद भरना होगा और इसके साथ मांगे गए डॉक्यूमेंट देने होंगे।
उसके बाद जिस बैंक में आपका अकाउंट है वहां पर जाकर फॉर्म को सबमिट करवा दें।
इस फॉर्म को सबमिट करने के बाद बैंक वेरीफाई करेगा कि जिस व्यक्ति ने लोन अप्लाई किया है उसके नाम कोई और लोन चल रहा है या नहीं, कहीं वह डिफाल्टर तो नहीं है, अगर आप फॉर्म को ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो आपको इसके लिए यूजर नेम और पासवर्ड भी क्रिएट करना होगा ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर अप्लाई करना होगा।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए दस्तावेज
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करते समय आपको आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,परमानेंट एड्रेस प्रूफ, बिजनेस के स्थान का एड्रेस, इनकम टैक्स रिटर्न और सेल्स टैक्स रिटर्न के साथ पासपोर्ट साइज फोटो भी डालनी होगी।