Movie prime

PNB bank: PNB ग्राहकों को मिली बड़ी सौगात, बैंक ने घटाई ब्याज दरें, अब सस्ते होंगे लोन

 

Repo Rate Cut PNB: पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है। आरबीआई द्वारा की गई ब्याज दरों में भारी कटौती के कुछ ही समय बाद पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने शुक्रवार को अपने ग्राहकों को यह बड़ी सौगात देने हेतू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऑफिशल अकाउंट से पोस्ट किया है। बैंक द्वारा ग्राहकों को कर्ज की दरों में 50 बेसिस प्वाइंट यानी 0.50% की कटौती करते हुए बड़ी सौगात दी गई है। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा कर्ज के दिनों में कटौती की घोषणा के बाद अब मौजूदा और नए ग्राहकों को कर्ज सस्ता मिलेगा। इतना ही नहीं जिन ग्राहकों ने लोन ले रखा है उनको ईएमआई में भी राहत मिलेगी।
 

पीएनबी ग्राहकों को यह लोन मिलेंगे अब सस्ते

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को अब रेपो रेट कम होने के बाद होम लोन और वाहन लोन सस्ती दरों में मिलेंगे। इसके अलावा बैंक ग्राहकों को ईएमआई में मिलेगी भी राहत मिलेगी। ग्राहकों को पीएनबी बैंक से होम लोन 7.45% सालाना की दर से मिलना शुरू हो जाएगा। वहीं वाहन ऋण की दरें अब 7.80% से शुरू होंगी। 

ज्ञात हो कि आरबीआई ने शुक्रवार रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती करने के साथ बैंकों के लिए कैश रिजर्व रेशियो (CRS) में भी 1% की कटौती करने की घोषणा की थी। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया केस फैसले से बैंकों के पास लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपए की अतिरिक्त नकदी उपलब्ध हो गई है। पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक अब सस्ती ब्याज दरों पर बैंक से ऋण ले सकते हैं।