SAVING ACCOUNT NEW RULES: सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस के बदल जाएंगे नए साल से नियम, पंजाब नेशनल बैंक ने जारी की गाइडलाइन

PNB BANK SAVING ACCOUNT MINIMUM BALANCE RULES: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस को लेकर अपने नियमों में नए साल से बदलाव किया है। अगर आपका अकाउंट भी पंजाब नेशनल बैंक में है, तो यह खबर आपके लिए अहम हो सकती है। क्योंकि पंजाब नेशनल बैंक नई साल से सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस के नियमों में बदलाव करने जा रहा है। नए साल से पंजाब नेशनल बैंक द्वारा सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस ना रखने पर लगने वाले चार्ज को भी बढ़ा दिया गया है।
जानिए पंजाब नेशनल बैंक के सेविंग खाते में नए साल से कितना मिनिमम बैलेंस रखना है जरूरी
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा नववर्ष 2025 से सेविंग अकाउंट के नियमों में बदलाव के बाद मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार अगर आपका अकाउंट ग्रामीण क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में है तो आपको अपने सेविंग अकाउंट 500 रुपए मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी होगा। वहीं अगर आपका सेविंग अकाउंट अर्धसहरी क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में है तो आपको 1000 रुपए अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस के तौर पर रखने पड़ेंगे। इसके अलावा अगर आपका सेविंग अकाउंट शहरी और महानगर क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में है तो आपको नए साल से 2000 रुपए मिनिमम बैलेंस के तौर पर अपने अकाउंट में रखना अनिवार्य हैं।
पंजाब नेशनल बैंक एक अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नियमों में बदलाव के बाद नए साल से सेविंग खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रहने पर ग्राहकों को शुल्क देना होगा। ग्रामीण क्षेत्र की ब्रांच में सेविंग अकाउंट वाले ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर 50 रुपए, अर्ध शहरी शाखा के ग्राहकों को 100 रुपए और महानगरों में स्थित पीएनबी बैंक शाखा में सेविंग अकाउंट वाले ग्राहक को मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर 250 रुपए शुल्क के तौर पर प्रति महीना देना होगा।