Movie prime

Post office scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में छोटी सी रकम जमा करके ही आपको मिलेंगे 14,20,032 रुपए सिर्फ इतने साल बाद

Post office scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में छोटी सी रकम जमा करके ही आपको मिलेंगे 14,20,032 रुपए सिर्फ इतने साल बाद
 
Post office public provident fund
Post office scheme: By depositing a small amount in this post office scheme, you will get Rs 14,20,032 after just so many years.

Post office public provident fund: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करना एक सुरक्षित विकल्प है। जो 7.1 प्रतिशत वार्षिक ब्याज के साथ-साथ टैक्स में भी लाभ प्रदान करता है हर रोज 150 की बचत से आप 15 साल में 14 लाख से भी अधिक फंड जमा कर सकते हैं जानिए इसके फायदे और निवेश करने की पूरी प्रक्रिया। 

पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम : आज के समय में दीर्घकालिक निवेश के लिए सबसे भरोसेमंद योजनाओं में से यह एक है. यह स्कीम न केवल आपको बचत करने का अवसर प्रदान करती है बल्कि समय के साथ-साथ एक अच्छा फंड तैयार करने में भी आपकी पूरी सहायता करती है पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित यह योजना सुरक्षित और टैक्स फ्री रिटर्न प्रदान भी है जिसमें निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प रहता है.
इस स्कीम में खाताधारक कम से कम 500 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए प्रति वर्ष निवेश कर सकता है। यह योजना 15 सालों की अवधि में मेच्योर होती है जिसमें वार्षिक 7.1% की दर से ब्याज लागू होती है। आप पांच-पांच वर्षों के लिए इसे दोबारा बढा भी सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश करके कैसे बना जा सकता है लखपति

इस योजना में हर रोज 150 रुपए डालने पर आप 15 वर्ष में 14 लाख 20हजार  32 रुपए का फंड जमा कर सकते हैं।

समझे पूरा गणित 

आपका मासिक निवेश हर रोज 150 रुपए डालने पर 4500 रुपए बनता है। 

हर महीने 4500 रुपए डालने पर आपका वार्षिक निवेश 54000 रुपए होगा 

15 वर्षों में आप का टोटल निवेश 810000 होगा। 

आपको निवेश का कुल ब्याज मिलेगा 601032 रुपए 

यह टोटल रकम निवेश और ब्याज को जोड़कर 14 लाख 20हजार32 रुपए बनेंगे।