Rice Rate: पीआर धान की आवक शून्य, बासमती ज्यादा पहुंचा, 1509 किस्म धान भाव तेज
Rice Mandi: जींद जिले के जुलाना कस्बे की अनाजमंडी में पिछले साल के मुकाबले इस बार धान की बंपर आवक हुई है और अब भी आवक जारी है। इस वर्ष बाजरा का भाव 1900 रुपए प्रति क्विंटल रहा। मंडी में अब तक बाजरे की कुल आवक 6797 क्विंटल रही, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 5329 क्विंटल आवक हुई थी। इस तरह बाजरे की आवक में करीब 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कपास का भाव 6410 से 6850 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। कपास की कुल आवक 580 क्विंटल रही, जो पिछले वर्ष की 557 क्विंटल आवक से करीब 4 प्रतिशत अधिक है।
इस वर्ष पीआर धान की आवक फिलहाल शून्य दर्ज की गई है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 1298 क्विंटल आवक हुई थी। धान 1509 किस्म का भाव 2950 से 3050 रुपये प्रति क्विंटल रहा। इस किस्म की कुल आवक 1 लाख 32 हजार 60 क्विंटल दर्ज की गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है। सबसे अधिक आवक बासमती 1121 किस्म की रही। इसका भाव 3650 से 4300 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। इस किस्म की कुल आवक 20 लाख 18 हजार 255 क्विंटल रही, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 16 लाख 63 हजार 320 क्विंटल आवक हुई थी। इसमें करीब 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जुलाना मंडी में इस वर्ष अब तक कुल धान की आवक 21 लाख 52 हजार 510 क्विंटल रही है, जो पिछले वर्ष की 17 लाख 73 हजार 470 क्विंटल आवक से करीब 21 प्रतिशत अधिक है।
उचाना मंडी में बीते साल से 126667 क्विंटल अधिक आया 1121-धान
उचाना मंडी में धान 1121 की आवक निरंतर मंडी में जारी है। बीते साल की अपेक्षा इस साल आवक अब तक अधिक हुई है। भाव भी बीते साल से इन दिनों अधिक मिल रहे हैं। मार्केट कमेटी सचिव योगेश गुप्ता ने बताया कि सोमवार को 4145 रुपए प्रति क्विंटल तक सबसे अधिक भाव उच्च क्वालिटी धान के रहे। अब तक 483777 क्विंटल आवक हो चुकी है। बीते साल इन दिनों तक 357110 क्विंटल आवक हुई थी। इस साल 126667 क्विंटल अधिक आवक हुई है।
