Movie prime

Rice Rate Hike: धान के फिर बढ़े दाम, 1121 और 1718 किस्म के भाव में 70 रुपए क्विंटल की हुई बढ़ोतरी

जींद जिले की पिल्लूखेड़ा अनाज मंडी में धान की किस्म 1121 व 1718 के भावों में शनिवार के बाद भी 70 रुपए प्रति क्विंटल तक का उछाल आया है। इससे धान उत्पादन किसानों को होने वाले घाटे से कुछ हद तक राहत मिली है। किसानों के अनुसार अधिकतर फसल बेचने के बाद धान की दोनों किस्मों के भाव में आए दिन मामूली बढ़त हो रही है। 
 
Prices of rice varieties 1121 1718 increased again

Rice Rate Update: जींद जिले की पिल्लूखेड़ा अनाज मंडी में धान की किस्म 1121 व 1718 के भावों में शनिवार के बाद भी 70 रुपए प्रति क्विंटल तक का उछाल आया है। इससे धान उत्पादन किसानों को होने वाले घाटे से कुछ हद तक राहत मिली है। किसानों के अनुसार अधिकतर फसल बेचने के बाद धान की दोनों किस्मों के भाव में आए दिन मामूली बढ़त हो रही है। 

मार्केट कमेटी के मंडी सुपरवाइजर मुकेश ने बताया कि खरीदारों द्वारा धान की किस्म 1718 को शनिवार के 3940 रुपए के मुकाबले सोमवार को चार हजार रुपए प्रति क्विंटल पूसा 1121 को 4050 के मुकाबले 4140 व 1885 को 3700 के मुकाबले 3800 रुपए प्रति क्विंटल तक की खरीद की गई है। धान की दोनों किस्मों के भावों में हुई 50 से 70 रुपए प्रति क्विंटल तक की बढ़त से धान उत्पादक किसानों को हो परेशानी कुछ हद तक कम हुई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल भी अनाज मंडी में सात सौ क्विंटल से एक हजार क्विंटल धान किसान बेचने के लिए ला रहे हैं।