Movie prime

हरियाणा प्रदेश के इस जिले में प्रॉपर्टी के दाम छूने लगे आसमान, इन 6 नेशनल हाईवे ने रातों-रात बढ़ाई कीमतें 

नए नेशनल हाईवे (NEW NATIONAL HIGHWAY) के चलते एक तरफ जहां लोगों को सफर में सहूलियत मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में बिजनेस को भी लगातार बढ़ावा मिल रहा है। इसके अलावा नए नेशनल हाईवे निकालने के बाद कई शहरों में प्रॉपर्टी के दाम उछाल मारने लग गए हैं।
 
152 D और जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे सहित इन 6 एक्सप्रेसवे ने बढ़ाए प्रॉपर्टी के दाम 
152 D और जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे सहित इन 6 एक्सप्रेसवे ने बढ़ाए प्रॉपर्टी के दाम 

Property rate increase update: हरियाणा प्रदेश में सरकार लगातार नए नेशनल हाईवे का जाल बिछाने लग रही है। प्रदेश में बन रहे नए नेशनल हाईवे (NEW NATIONAL HIGHWAY) के चलते एक तरफ जहां लोगों को सफर में सहूलियत मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में बिजनेस को भी लगातार बढ़ावा मिल रहा है। इसके अलावा नए नेशनल हाईवे निकालने के बाद कई शहरों में प्रॉपर्टी के दाम उछाल मारने लग गए हैं। हरियाणा प्रदेश के जींद शहर में भी इन दिनों प्रॉपर्टी के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है।

आपको बता दें कि जींद शहर प्रदेश के सबसे पुराने शहरों में से एक है। इस शहर की विरासत महाभारत काल से जुड़ी हुई है। परन्तु विकास के मामले में यह शहर प्रदेश के अन्य शहरों से काफी पिछड़ा हुआ था। मगर पिछले कुछ सालों की बात करें तो जींद जिले में लगातार विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। जींद जिले में हो रहे विकास कार्यों और नेशनल हाईवे के बिछाए गए जाल के कारण अब प्रॉपर्टी के दाम भी तेजी से बढ़ने लगे हैं। प्रॉपर्टी के दामों में आए भारी उछाल के पीछे मुख्य वजह जिले के अंदर से हाल ही में निकाले गए 6 नेशनल हाईवे को माना जा रहा है। इन नेशनल हाईवे के जींद जिले से होकर गुजरने से प्रॉपर्टी के साथ-साथ जमीनों के दाम भी अब आसमान छूने लगे हैं। 

152 D और जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे सहित इन 6 एक्सप्रेसवे ने बढ़ाए प्रॉपर्टी के दाम 

जींद जिले में सरकार द्वारा बनाए जा रहे 6 नए नेशनल हाईवे से जिले की किस्मत पलट गई है। पाठकों को बता दें कि वर्तमान में जींद जिले से गुजरने वाले 152 D एक्सप्रेसवे, जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे, रोहतक-संगरूर नेशनल हाईवे,( NH 352) और सोनीपत-जींद ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे (Greenfield National Highway 352 A) बनकर बिल्कुल तैयार हो गए हैं और आमजन के लिए खोल दिए गए हैं।

इसके अलावा पानीपत-डबवाली नेशनल हाईवे और पानीपत-जींद स्टेट हाईवे बनाने की तैयारी भी चल रही है। जींद जिले से एक साथ निकलने वाले छह हाईवे के चलते रातों-रात प्रॉपर्टी के दामों में भारी उछाल देखने को मिला है। इन हाईवे के कारण एक तरफ जहां जिले के लिए बिजनेस के नए दरवाजे खुले हैं, वहीं जमीनों के दाम भी अब आसमान छूने लगे हैं। इसके अलावा सरकार द्वारा जींद जिले में पीलूखेड़ा के पास नए औद्योगिक क्षेत्र (New IMT in Jind) स्थापित करने की घोषणा के बाद भी प्रॉपर्टी के दामों में तेजी देखने को मिली है। 

आईए जानते हैं क्या कहते हैं प्रॉपर्टी एक्सपर्ट ?

जींद जिले में प्रॉपर्टी के दामों (property rate increase in Jind) में लगातार हो रहे भारी उछाल के संबंध में जब हमने पिछले कई सालों से जींद में प्रॉपर्टी का काम कर रहे अर्बन स्टेट निवासी वरुण संधू से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि पिछले दो सालों में प्रॉपर्टी के दामों में जितना उछाल आया है उतना मैंने कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी और जमीनों के दामों में यह उछाल जींद जिले से होकर गुजरने वाले छह नेशनल हाईवे की वजह से आया है।

वरुण संधू बताते हैं कि अभी हाल ही में यहां एक एकड़ जमीन 9 करोड़ रुपए से अधिक में बेची गई है। जिस जमीन की कीमत पहले लाखों रुपए में थी अब वह करोड़ों रुपए में बिक रही है। इसी प्रकार प्लॉट्स और मकानों के दाम भी 3 से 4 गुना तक बढ़ गए हैं। वहीं कोरोना काल के बाद बिजनेस और रोजगार के मामले में भी जिले ने काफी तरक्की की है। सरकार जल्द ही जींद शहर में मेडिकल कॉलेज भी शुरू करने जा रही है।