Movie prime

 50 rupee note : RBI ने 50 रुपए के नोट को लेकर जारी किया बड़ा अपडेट, होने जा रहा है बड़ा बदलाव 

बंद होंगें 50 रूपए के पुराने नोट! आरबीआई जल्द ही ₹50 की नई नोट जारी करने वाली है जिस पर नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा की हस्ताक्षर होंगे। वहीं आरबीआई ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि पहले जारी किए गए ₹50 के नोट अभी भी वेध मुद्रा में बने रहेंगे और लोग इन्हें पहले की तरह है कहीं भी उपयोग में ले सकते है। 
 
h
रिजर्व बैंक ने हाल ही में घोषणा की है कि वह जल्दी ₹50 के नए बैक नोट जारी करेगा।

50 rupee note Update: ₹50 के पुराने नोटों पर बाद अपडेट सामने आया है। बता दें कि अक्सर सरकार पुराने नोटों को लेकर कुछ ना कुछ बदलाव करती रहती है। ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में घोषणा की है कि वह जल्दी ₹50 के नए बैक नोट जारी करेगा। आरबीआई ने बताया कि इन नोटों पर आरबीआई के नव नियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। 


 

कैसा होगा ₹50 के नए नोट का डिजाइन 

 बता दें की इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी सीरीज के ₹50 के नोट जैसा ही होगा ।

पुराने ₹50 के नोटों का क्या होगा 

आरबीआई जल्द ही ₹50 की नई नोट जारी करने वाली है जिस पर नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा की हस्ताक्षर होंगे। वहीं आरबीआई ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि पहले जारी किए गए ₹50 के नोट अभी भी वेध मुद्रा में बने रहेंगे और लोग इन्हें पहले की तरह है कहीं भी उपयोग में ले सकते है। 

कौन है आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा 


बता दे कि आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा राजस्थान केदार से जुड़े हुए हैं और वह 1990 बैच के आईएएस (IAS )अधिकारी है। 

उन्हें पिछली साल दिसंबर 2024 को शक्तिकांत दास की जगह आरबीआई के गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह डिपार्मेंट आफ फाइनेंशियल सर्विसेज के सचिव क्र रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं वहीं नवंबर 2020 में Rural Electrification Corporation) के चेयरमैन और एमडी भी बने थे। 

ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of Energy )में भी उन्होंने अतिरिक्त सचिव के रूप में अपनी स्वये दे चुके है। इस नए कदम से संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI ) की नीतियां और दिशा तय करने में एक नया मोड़ आ सकता है।