Rbi: आरबीआइ का प्लान, अब नोटों से बनाएंगे फर्नीचर
Movie prime

Rbi: आरबीआइ का प्लान, अब नोटों से बनाएंगे फर्नीचर

 
Rbi

आपने रुपए देकर तो कई बार फर्नीचर खरीदे होंगे, पर रिजर्व बैंक का प्लान है सीधे रुपए से ही फर्नीचर बनाने का है। आरबीआइ ने तकनीकी संस्थानों के साथ मिलकर ऐसा फॉर्मूला खोज लिया है, जो फटे-पुराने नोटों को लकड़ी के बोर्ड बनाने में मददगार होगा।

 आरबीआइ ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि पर्यावरण को बचाने इन फटे-पुराने नोटों का इस्तेमाल पार्टिकल बोर्ड बनाने में किया जाएगा। कागजी नोट के निपटान को और अधिक पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए यह खास कदम उठाया जा रहा है।
 

आरबीआइ ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा कि भारत में सालाना उत्पादित बैंक नोट के टुकड़ों या उससे बने ब्रिकेट (टुकड़ों को मिलाकर बनाया गया ब्लॉक) का कुल वजन 15,000 टन है।

आइटी स्टॉक्स में गिरावट 

एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट में बंद हुए। अमरीका की अपीलीय अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए सबसे बड़े टैरिफ को अस्थायी रूप से फिर से लागू कर दिया है। इससे आइटी स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला और अंत में 182 अंक यानी 0.22त्न की गिरावट लेकर 81,451 पर बंद हुआ। निफ्टी भी लगातार दूसरे दिन 83 अंक यानी 0.33त्न गिरकर 24,751 पर रहा।

बाजार विशेषज्ञों ने कहा, उतार-चढ़ाव के बीच निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। निवेशक मार्च 2025 तिमाही के लिए कॉर्पोरेट आय के अंतिम सेट का विश्लेषण कर रहे हैं। जापान का निक्केई में 1.48त्न गिरा। दक्षिण कोरिया के कोस्पी इंडेक्स भी 0.18त्न लुढ़का।