Reserve Bank: रिजर्व बैंक ने लोन वाले बैंक ग्राहकों की कर दी मौज, आज हुई बैठक में लिया यह अहम फैसला

Reserve Bank: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने बैंकों से लोन लेने वाले ग्राहकों को आज हुई बैठक में बड़ा तोहफा दिया है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने बैठक में अहम फैसला लेते हुए कहा कि मौजूदा लोन महंगे नहीं होंगे। इसके अलावा जिन लोगों ने लोन ले रखे हैं, उनकी EMI भी नहीं बढ़ेगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी पिछली ब्याज दरों में किसी प्रकार की बढ़ोतरी ना करते हुए ब्याज दर 6.5% पर बरकरार रखी है। ज्ञात हो कि आरबीआई ने लगातार 11वीं बार ब्याज दरें नहीं बदली हैं। इससे पहले फरवरी 2023 में आरबीआई ने ब्याज दर 0.25% बढ़ाकर 6.5% की गई थी। लेकिन बीते समय में हुई लगातार 11 बैठकों में इस ब्याज दर में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।
आज मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की मीटिंग में लिया गया यह फैसला
आज मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की मीटिंग में फैसला यह लिया गया। ज्ञात हो कि रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि मौजूदा लोन की ईएमआई में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की यह मीटिंग हर दो महीने में होती है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने महंगाई बढ़ने और इकोनॉमिक ग्रोथ पर निगेटिव असर पड़ने की आशंका को देखते हुए ब्याज दरों में किसी प्रकार की बढ़ोतरी का फैसला टाल दिया है। सोलंकी आरबीआई ने अगले फाइनेंशियल इयर 2025 में GDP ग्रोथ घटना का अनुमान भी लगाया है।
लोन ग्राहकों के लिए RBI ने ब्याज दरों को रखा बरकरार
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने लोन ग्रह को हेतु पिछले लगभग दो वर्ष से चल रही ब्याज दर 6.5% को बरकरार रखा है। आरबीआई के फैसले के बाद लोन ग्राहकों ने राहत की सांस ली है। क्योंकि अब लोन महंगे नहीं होंगे और मौजूदा लोन की EMI भी कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। ज्ञात हो कि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने आखिरी बार फरवरी 2023 में दरें 0.25% बढ़ाकर 6.5% की थीं। इसके बाद लगभग 2 वर्ष का समय बीत चुका है, आरबीआई ने अपनी ब्याज दरों में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की है।
किसानों को मिलेगा अब कोलेटरल फ्री एग्रीकल्चरल लोन
आज कोई रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की अहम मीटिंग में किसानों के लिए भी आरबीआई ने बड़ी घोषणा की है। आरबीआई के नए फैसले के बाद अब किसानों को किसी प्रकार का सामान गिरवी रखे बिना कर्ज देने की सीमा 1.6 लाख रुपए जगह बढ़ाकर 2 लाख रुपए देने का फैसला लिया गया है। यह बदलाव एग्रीकल्चरल इनपुट कॉस्ट और ओवरऑल इन्फ्लेशन में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए किया गया है। ज्ञात हो कि आखिरी बार इसमें लगभग 5 वर्ष पहले 2019 में बदलाव किया गया था।
UPI ग्राहकों के लिए आरबीआई ने दी सौगात
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने आज हुई मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की मीटिंग में स्मॉल फाइनेंस बैंकों को अकाउंट में पैसा न होने पर भी भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने की इजाजत दी गई है। इसकी शुरुआत सितंबर 2023 में शेड्यूल्ड कॉमर्शियल बैंक्स (SBI, HDFC, ICICI) और दूसरे बड़े बैंक्स के जरिए उपलब्ध कराया गया था। लेकिन अब रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के आदेशों के बाद इस प्रक्रिया को स्मॉल फाइनेंस बैंक को भी लागू करने की इजाजत दे दी गई है।