Rice Rate Hike: धान की वैरायटी 1121 व 1718 के भावों में हुई अधिकतम 90 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ोतरी, अच्छी ताजा रेट
Today Rice Rate: किसानों द्वारा फसलों में लाई जा रही धान की वैरायटी 1121 और 1718 किस्म के भाव में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। धान के मूल्यों में हो रही बढ़ोतरी से प्रदेश के किसानों के चेहरों पर एक बार फिर खुशी लौट आई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश के जींद जिले की पील्लूखेड़ा अनाज मंडी में धान की वैरायटी 1121 और 1718 के भाव में आज भी तेजी देखने को मिली है। इससे पहले पिल्लूखेड़ा अनाज मंडी में बुधवार के बाद गुरुवार को धान की किस्म 1121 व 1718 के भावों में 50 से 90 रुपए प्रति क्विंटल तक का उछाल आया था।
इस प्रकार चल रहा है आज धान का भाव
मार्केट कमेटी सचिव देवी राम शर्मा ने बताया कि खरीदारों ने धान की किस्म 1718 को 3940 रुपए के मुकाबले 4070 रुपए प्रति क्विंटल पूसा 1121 को 4140 के मुकाबले 42 सौ रुपए प्रति क्विंटल तक की खरीद की गई है। धान की दोनों किस्मों के भावों में हुई बढ़ोतरी से धान उत्पादक किसानों को हो परेशानी कुछ हद तक कम हुई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल अनाज मंडी में पांच से सात सौ क्विंटल से एक हजार क्विंटल धान किसान बेचने के लिए ला रहे हैं।
