Rupee Vs Dollar: रुपया पहुंचा रिकॉर्ड निचले स्तर पर, देखिए गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले कितनी पहुंच गई है कीमत
Movie prime

Rupee Vs Dollar: रुपया पहुंचा रिकॉर्ड निचले स्तर पर, देखिए गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले कितनी पहुंच गई है कीमत 

भारतीय करेंसी रुपए में लगातार हो रही गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ दिनों से डॉलर के मुकाबले रुपए में हो रही गिरावट के चलते अब यह है रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। भारतीय करेंसी रुपए ने आज  (3 दिसंबर) को डॉलर के मुकाबले (Dollar Vs Rupees) अब तक का सबसे निचले स्तर छू लिया है। डॉलर के मुकाबले रुपए आज रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। यह जानकारी न्यूज़ एजेंसी PTI ने सांझा की है।
 
rupee vs doller

Rupee Rate Update: भारतीय करेंसी रुपए में लगातार हो रही गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ दिनों से डॉलर के मुकाबले रुपए में हो रही गिरावट के चलते अब यह है रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। भारतीय करेंसी रुपए ने आज  (3 दिसंबर) को डॉलर के मुकाबले (Dollar Vs Rupees) अब तक का सबसे निचले स्तर छू लिया है। डॉलर के मुकाबले रुपए आज रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। यह जानकारी न्यूज़ एजेंसी PTI ने सांझा की है। PTI से मिली जानकारी के अनुसार आज डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट देखने को मिली है। रुपया आज डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की गिरावट के साथ 90.05 के रिकॉर्ड निचले स्तर (today rupee rate) पर पहुंच गया है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार 2 दिसंबर को ये 89.96 रुपए पर बंद हुआ था।

विदेश में पढ़ना और घूमना भारतीयों के लिए हुआ महंगा 

भारतीय करेंसी में लगातार हो रही गिरावट (Rupee price) के कारण अब विदेश में पढ़ाई करना और घूमना भारतीय नागरिकों के लिए महंगा हो गया। जानकारी के अनुसार लगातार विदेशी फंड्स की निकासी के  कारण रुपए पर बढ़ रहे दबाव से डॉलर के मुकाबले (dollar vs rupees) इसकी कीमतें रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई है। वहीं वर्ष 2025 की बात करें तो रुपए की कीमतों में अब तक 5.16% की गिरावट (Rupee rate update) दर्ज की जा चुकी है। इस वर्ष जनवरी महीने में डॉलर के मुकाबले रुपया 85.70 के स्तर पर था, जो दिसंबर आते आते 5% से अधिक की गिरावट के साथ 90.05 रुपए प्रति डॉलर (Doller rate update) के लेवल पर पहुंच गया है। रुपए में गिरावट का असर भारत के लिए इम्पोर्ट होने वाली चीजों के अलावा विदेश में घूमने और विदेश में पढ़ाई करने पर भी पड़ा है। Rupee vs doller)