Samsung galaxy s25 series: Samsung टेक कंपनी ने गैलेक्सी s25 को तीन सीरीज में लॉन्च कर दिया है, जाने स्मार्टफोन की खूबियां स्पेसिफिकेशन

Samsung galaxy s25 series: Samsung टेक कंपनी ने गैलेक्सी को galaxy s25 ultra, galaxy s25 Plus, galaxy s25 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी s25 सीरीज के टॉप मॉडल में 5000 एम ए एच की बैटरी दी गई है, स्मार्टफोन को एडवांस ए आई फीचर के साथ कंपनी ने लांच किया है। इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 8 एलीट प्रोसेसर है। सैमसंग गैलेक्सी s25 के अल्ट्रा मॉडल में 1tb तक स्टोरेज ऑप्शन भी दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी s25 अल्ट्रा स्पेसिफिकेशन(Samsung galaxy s25 ultra specification)
Samsung galaxy s25 ultra display :इस सीरीज में टॉप एंड मॉडल में 6.9 इंच की क्यों एचडी प्लस डायनेमिक अमोलेड 2X डिस्प्ले दी गई है। यह 12 0 हज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है इसमें विजन बूस्टर और अडैप्टिव कलर टोन जैसे फीचर भी शामिल किए गए हैं।
Samsung galaxy s25 ultra processor :स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए कव्वाल काम का सबसे लेटेस्ट स्नैप ड्रैगन 8 एलिट प्रोसेसर लगाया गया है इसमें गैलेक्सी ए आई का भी सपोर्ट मिलता है।
Samsung galaxy s25 ultra camera : अगर हम अल्ट्रा मॉडल के कैमरे का जिक्र करते हैं तो फोटोग्राफी के लिए 50 एमपी का अल्ट्रा वाइड 200 एमपी का वाइड 50 एमपी टेली फोटो 5x ऑप्टिकल जूम और 10 एमपी टेलिफोटो से लैस 3X ऑप्टिकल जूम दिया गया है.
Samsung galaxy s25 ultra battery charging : अल्ट्रा मॉडल में लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन 5000 एम ए एच की बैटरी पावर दी गई है यह 45w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Samsung galaxy s25 ultra OS : इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 बेस्ड वन ui7 ऑपरेटिंग सिस्टम लगाया गया है
Samsung galaxy s25 ultra connectivity : अगर हम गैलेक्सी s25 अल्ट्रा के कनेक्टिव सिस्टम की बात करें तो वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ v5.4 दिया गया है.
Samsung galaxy s25 ultra water resistant: पानी धूल मिट्टी के लिए इस फोन को साफ रखने में ip68 की रेटिंग मिली हुई है जिससे पता चलता है कि यह फोन पानी और धूल मिट्टी से भी बचा रह सकता है.
सैमसंग गैलेक्सी s25 स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी s25 मॉडल में 4000 एम ए एच की बैटरी दी गई है।
गैलेक्सी s25 मॉडल में स्टोरेज को एक तरफ रखकर बाकी सारा कुछ से अल्ट्रा जैसा ही है यह तीन वेरिएंट में लॉन्च हुआ है
गैलेक्सी s25 में आपको 12 जीबी प्लस 512gb स्टोरेज, 12 जीबी प्लस 256 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी प्लस 128GB स्टोरेज में मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी s25 प्लस
सैमसंग गैलेक्सी s25 प्लस में 4900 एम ए एच की बैटरी दी गई है। इसमें स्टोरेज के मामले में 12 जीबी प्लस 512gb, 12 जीबी प्लस 256 जीबी दो मॉडल मिलेंगे।