Movie prime

SBI Amrit Kalash Yojana: एसबीआई की इस 400 दिन की स्कीम में निवेश करके आप पा सकते हैं मोटा ब्याज,इस स्कीम में आप 31 मार्च 2025 तक कर सकते हैं निवेश

SBI Amrit Kalash Yojana: एसबीआई की इस 400 दिन की स्कीम में निवेश करके आप पा सकते हैं मोटा ब्याज,इस स्कीम में आप 31 मार्च 2025 तक कर सकते हैं निवेश
 
 SBI 400 दिन की स्कीम
SBI Amrit Kalash Yojana: You can get huge interest by investing in this 400 day scheme of SBI, you can invest in this scheme till 31 March 2025.

SBI Amrit Kalash Yojana: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी स्पेशल फिक्स डिपॉजिट (FD) स्कीम अमृत कलश(special fix deposit scheme Amrit Kalash) में निवेश करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है। अब इसमें आप 31 मार्च 2025 तक निवेश कर सकेंगे। पहले इसकी लास्ट डेट 30 सितंबर 2024 थी। इस स्कीम में सीनियर सिटिजन(senior citizen scheme) को FD पर 7.60% और अन्य को 7.10% सालाना ब्याज मिल रहा है।

इस स्पेशल फिक्स डिपॉजिट(fix deposit 400day ) स्कीम में 400 दिन के लिए निवेश करना होता है। ऐसे में अगर आप FD पर ज्यादा ब्याज चाहते हैं तो इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं।

ये एक स्पेशल टर्म डिपॉजिट(space center deposit)

अमृत कलश(Amrit Kalash) एक स्पेशल रिटेल टर्म डिपॉजिट(retail term deposit) यानी FD है। इसमें सीनियर सिटिजन(senior citizen) को 7.60% और आम नागरिकों को 7.10% के दर से इंटरेस्ट रेट(interest rate) मिलता है। इसमें अधिकतम 2 करोड़ रुपए की FD करा सकते हैं। अमृत कलश स्कीम के तहत आपको ब्याज का भुगतान प्रति महीना, प्रति तिमाही और हर छमाही किया जाता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार FD ब्याज का पेमेंट तय कर सकते हैं।
इस स्कीम में निवेश करने के लिए आप बैंक के ब्रांच जाकर भी निवेश कर सकते है। वहीं नेटबैंकिंग(net banking) और SBI YONO ऐप के जरिए भी इसमें निवेश किया जा सकता है। अमृत कलश(Amrit Kalash) पर आम FD की तरह ही लोन लेने की सुविधा भी मिलती है।

अमृत वृष्टि स्कीम(Amrit vrishti scheme) में भी कर सकते हैं निवेश

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) 'अमृत वृष्टि'(Amrit vrishti) नाम से एक दूसरी डिपॉजिट स्कीम(deposit scheme) भी चला रहा है। इस स्कीम के तहत 444 दिनों के लिए FD कराने पर 7.25% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन(senior citizen) को सालाना 7.75% के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है। इस योजना में 31 मार्च 2025 तक निवेश कर सकते हैं।

SBI 'वीकेयर' स्कीम में भी निवेश का मौका

SBI ने एक अन्य स्पेशल टर्म डिपॉजिट(special trum deposit) (FD) स्कीम 'वीकेयर' भी चला रहा है। SBI की इस स्कीम में सीनियर सिटीजन(senior citizen) को 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के डिपॉजिट (FD) पर 50 बेसिस पॉइंट्स(basis point) का एक्स्ट्रा ब्याज(extra interest) मिलेगा। सीनियर सिटिजन (senior citizen)को 5 साल से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट(retail trum deposit) पर आम पब्लिक के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज मिलता है।

ऐसे मे 'वीकेयर डिपॉजिट' स्कीम(vcare deposit scheme के तहत 5 साल या इससे ज्यादा की FD पर सामान्य नागरिकों की तुलना में 1% ज्यादा ब्याज मिलेगा। इस हिसाब से 5 साल या इससे ज्यादा समय के लिए FD कराने पर senior citizen को 7.50% ब्याज मिल रहा है।