Movie prime

FD SBI: SBI बैंक में पत्नी के नाम 2लाख की FD करवाने पर मिलता है 7% से भी अधिक ब्याज

 
Sbi

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग योजनाएं लेकर आता है। इसमें एफडी व आरडी की योजनाएं शामिल हैं। इसमें वह अपने ग्राहकों को अलग-अलग ब्याज दर देता है। यदि आप अपनी पत्नी के नाम से एसबीआई में दो लाख रुपये की एफडी करवाते हैं तो आपको दो साल बाद 7 प्रतिशत के हिसाब से पैसे मिलेंगे। इसके अलावा आपको एफडी योजना पर 3.50 प्रतिशत से लेकर 7 प्रतिशत तक वा​र्षिक ब्याज मिलता है। आप अपने हिसाब से दो साल से लेकर तीन साल या कम अव​धि वाली योजनाओं का चयन कर सकते हैं। 
 

आप सोच रहे होंगे कि पत्नी के नाम से एफडी क्यों, क्योंकि ज्यादातर महिलाओं के पास आजकल घर का फाइनें​शियल कंट्रोल होता है। महिलाएं ही पूरे परिवार को चलाती हैं। पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ही बचत का सबसे बड़ा हिस्सा अपने पास रखती हैं। बहुत से लोग अपनी पत्नी के नाम से प्रोपर्टी भी खरीदते हैं। इसके अलावा महिलाएं अपनी बचत को एफडी के रुप में बैंक में जमा भी करवाती रहती हैं। यदि आप अपनी पत्नी के नाम से दो लाख रुपये की एफडी दो साल या फिर तीन साल के लिए करवाते हैं तो उस पर 7 प्रतिशत ब्याज मिलता है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक की योजनाएं अलग हैं। वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 प्रतिशत ब्याज मिलता है। 
 

दो साल बाद मिलेगा 29 हजार 776 रुपये का ब्याज
यदि आप अपनी पत्नी के नाम से एसबीआई में दो लाख रुपये की एफडी करवाते हैं तो आपको दो साल बाद 299 हजार 776 रुपये का ब्याज मिलेगा। इसलिए आपको दो साल बाद कुल जमा रा​शि व ब्याज मिलाकर 2 लाख 29 हजार 776 रुपये मिलेंगे। इसलिए आपको एसबीआई की यह योजना बहुत ही ज्यादा प्रभावी और अच्छा रिटर्न देने वाली है। इसमें फिक्स ब्याज मिलता है।