Movie prime

SBI FD scheme: SBI की धमाकेदार स्कीम 444 दिनों में बना देगी अमीर, इस स्कीम में 31 मार्च तक करवा सकते हैं फिक्स्ड डिपाजिट

SBI FD scheme: SBI की धमाकेदार स्कीम 444 दिनों में बना देगी अमीर, इस स्कीम में 31 मार्च तक करवा सकते हैं फिक्स्ड डिपाजिट
 
SBI FD scheme:
SBI FD scheme: SBI's explosive scheme will make you rich in 444 days, you can make fixed deposit in this scheme till 31st March.

SBI 444 Day fixed deposit: आज भी निवेश करने का जिक्र आता है तो अधिकतर लोगों की पहली पसंद फिक्स डिपाजिट है। इसमें सबसे बड़ी खास बात यह है कि निवेश पूरी तरह सुरक्षित होता है और सुरक्षित के साथ-साथ रिटर्न भी काफी अच्छा मिलता है। भारत में कई बैंक अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने पर बेहतर ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। तो यहां कुछ खास फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है जिन में आप निवेश करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की अमृत कलश योजना 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की अमृत कलश फिक्स डिपाजिट योजना में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 कर दी गई है। अमृत कलश फिक्स्ड डिपाजिट योजना में निवेश का समय 400 दिन का होता है। 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की अमृत कलश योजना में किस कितना ब्याज मिलता है 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की अमृत कलश योजना में सामान्य नागरिक को 7.10% दर के हिसाब से ब्याज मिलता है।

सीनियर सिटीजन को 7.60% ब्याज दर के हिसाब से ब्याज मिलता है। 

अगर आप भी सुरक्षित और बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो एसबीआई की अमृत कलश योजना में जल्दी से निवेश करें। 


एसबीआई अमृतवृष्टि फिक्स डिपाजिट योजना 

एसबीआई की दूसरी खास योजना की बात करें तो अमृत दृष्टि फिक्स डिपाजिट योजना का नाम लिया जाता है। अमृतपुर सिटी फिक्स्ड डिपाजिट योजना 31 मार्च 2025 तक निवेश के लिए उपलब्ध रहेगी इस फिक्स्ड डिपॉजिट का समय 444 दोनों का होता है। 

अमृत वृष्टि फिक्स्ड डिपॉज़िट में किसे कितना ब्याज मिलता है 

अमृत पुरुष तिफिक्स डिपॉजिट स्कीम में सामान्य नागरिक को 7.25% ब्याज मिलता है 

सीनियर सिटीजन को 7.75% की दर से ब्याज मिलता है।