SBI loan: State Bank of India ने लोन पर ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, एस बी आई से लोन लेना हुआ महंगा

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की संशोधित ध्रुव में आज से बढ़ोतरी लागू कर दी गई है एमसीएलआर के बढ़ जाने से पहले से सभी प्रकार के लोन जैसे कार लोन ,होम लोन महंगे हो जाएंगे।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की नई ब्याज दर
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अब 1 महीने की एमसीएल आर पांच बीपी एस पॉइंट बढ़कर 8.35 प्रतिशत हो गई है।
3 महीना की मार्जिनल कॉस्ट आफ फंड बेस्ड लेटिंग रेट अब 8.40% हो गई है इसमें 10 बीसी की बढ़ोतरी कर दी गई है।
6 महीने की दर अब 8.75 प्रतिशत कर दी गई है
1 साल की एमसीएल आर दर 8.85% कर दी गई है।
2 साल के समय के लिए एमसीएलआर दर 8.95 फीस दी हो चुकी है
क्या होता है एमसीएलआर
न्यूनतम लेटिंग रेट को ही मार्जिनल कॉस्ट आफ फंड्स बेस्ट लीडिंग रेट को शॉर्ट में एमसीएलआर कहा जाता है। कोई भी बैंक हो वह एमसीएलआर दर के अनुसार ही लोन देता है इससे मतलब यह होता है कि अगर एमसीएल आर की दरों में वृद्धि होती है तो ईएम आइ भी बढ़ती है।
लोन लेने वाले व्यक्ति को एमी कम होने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा भारतीय रिजर्व बैंक ने जून में लगातार नौवीं बार रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया था ऐसे में आम जनता को आगामी एमपीसी बैठक में नए दरों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही है