Sbi: एसबीआई की टैक्स सेविंग योजना, एक हजार रुपये महीना भी बनाएगा करोड़पति

SBI's tax saving scheme:यदि आप टैक्स सेविंग के साथ-साथ एक बड़ी राशि जोड़ना चाहते हैं तो फिर एसबीआई आपके लिए एक शानदार विकल्प है। आपको एसबीआई के लांग टर्म इक्विटी में निवेश करना चाहिए। यहां केवल एक हजार रुपये प्रति महीना की सेविंग करके आप करोड़पति बन सकते हैं। इस योजना के तहत आपको धारा 80सी के तहत टैक्स में छूट भी मिलती है।
एसबीआई की लांग टर्म इक्विटी मार्केट आपको अच्छा रिटर्न देती है। आप एक हजार रुपये महीना इस योजना में निवेश करते हैं तो आप काफी पैसा बना सकते हैं। यह एसआईपी योजना आपको करोड़पति भी बना सकती है, लेकिन इसके लिए आपको लंबे समय तक इंतजार करना पड़ेगा। एसबीआई की यह योजना 32 साल पुरानी है, जिसके तहत आपको सेक्शन 80सी के माध्यम से टैक्स में छूट मिलती है। इसका मार्केट रिकार्ड बहुत मजबूत है और अच्छी रिटर्न देता है। इस टैक्स सेविंग फंड में तीन साल का लॉक इन पीरियड होता है। इसके बाद ही आप आयकर में छूट ले सकते हैं।
एसबीआई ने 1993 में लांच की थी योजना
एसबीआई ने अपनी यह योजना 1993 में लांच की थी। शुरु में इसे डिविडेंट के रुप में पेश किया था, उसके बाद इसका ग्रोथ ऑप्शन 7 मई 2007 को शुरू हुआ। आज इस योजना का एयूएम 27 हजार 730 करोड़ रुपये है। दिनेश बालचंद्रन इस योजना से 2016 में जुड़े थे। इक्विटी में निवेश 90 प्रतिशत हो चुका है। इसमें शेष दस प्रतिशत की राशि मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाई जाती है। बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच इस लांग टर्म योजना का बेहतर फायदा मिल रहा है। इस फंड में अनेक बड़े बैंक जुड़े हुए हैं, जो इसकी मजबूती का आधार हैं।