Movie prime

Silver gold price: चांदी तोड़ेगी सोने की रिकॉर्ड, आने वाले दिनों में कीमत पहुंच जाएंगे सवा लाख पार
 

Silver gold price: चांदी तोड़ेगी सोने की रिकॉर्ड, आने वाले दिनों में कीमत पहुंच जाएंगे सवा लाख पार
 
 
GOLD SILVER PRICE TODAY
Silver gold price: Silver will break the record of gold, in the coming days the price will cross 1.25 lakh

Silver gold price: चांदी की कीमतें आजकल दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसे देखकर लग रहा है कि आने वाले दिनों में चांदी की कीमतें सोने का रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रहे हैं। आने वाले महीनों में चांदी या तो सोने के बराबर या उससे बेहतर प्रदर्शन कर सकती है और अगले 12 से 15 महीनों में एमसीएक्स पर इसके 1,25,000 रुपए प्रति किलोग्राम और कॉमेक्स पर 40 डॉलर प्रति किलोग्राम तक पहुंचने की संभावना है। शनिवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनांशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमओएफएस एल) की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में चांदी ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, जिसमें सालाना आधार पर 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज हुई है। घरेलू स्तर पर चांदी 1,00,000 रुपए के स्तर को पार कर गई है, जिसे सुरक्षित निवेश और मजबूत औद्योगिक मांग से बल मिला है।

एमओएफएसएल ने मध्यम अवधि में सोने के लिए 81,000 रुपए और लंबी अवधि में 86,000 रुपएका लक्ष्य भी तय किया है। फैडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और खासकर मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव में वृद्धि की वजह से कीमती धातुओं में तेजी दर्ज हो रही है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्वसिज के कमोडिटी रिसर्च के विश्लेषक मानव मोदी ने कहा, 'कुल मिलाकर, इस दिवाली के लिए रुझान सकारात्मक, जिससे बुलियन के लिए माहौल अच्छा है। हमारा मानना है कि सोने में आगे भी तेजी की संभावना है, जिसमें कोई भी गिरावट खरीदारी के अवसर प्रदान कर सकती है। हमारी हालिया तिमाही रिपोर्ट के अनुसार, 5- 7 प्रतिशत का सुधार संभव है।'

सरकार ने कॉर्पोरेट्स के लिए कर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा 15 दिन तक बढ़ाई


आयकर विभाग ने शनिवार को मूल्यांकन वर्ष 2024-25 के लिए कॉर्पोरेट्स द्वारा आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 15 दिन बढ़ाकर 15 नवंबर तक कर दी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक परिपत्र में कहा कि पिछली 31 अक्तूबर की समयसीमा बढ़ाई जाएगी। मूल्यांकन वर्ष 2024-25 (वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कर रिटर्न दाखिल करने) के लिए नई समयसीमा अब 15 नंवबर है। नांगिया एंडरसन एलएलपी टैक्स पार्टनर के संदीप झुनझुनवाला ने कहा कि कर रिटर्न दाखिल करने की यह विस्तारित अवधि कर ऑडिट रिपोर्ट पर लागू नहीं होगी। इससे पहले सितंबर में सीबीडीटी ने कर ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम
समयसीमा सात दिन तक बढ़ाकर 7 अक्तूबर कर दी थी।

डीएलएफ की बिक्री बुकिंग अप्रैल-सितंबर में 66% बढ़ी

रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ की बिक्री बुकिंग मजबूत आवास मांग के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल- सितंबर) में 66 प्रतिशत बढ़कर 7,094 करोड़ रुपए हो गई। पिछले साल इसी अवधि में इसकी बिक्री बुकिंग 4,268 करोड़ रुपए थी। कंपनी पहली तिमाही में मजबूत प्रदर्शन के कारण अप्रैल-सितंबर

अवधि के दौरान बिक्री बुकिंग में वृद्धि हासिल करने में सक्षम रही है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान डीएलएफ की बिक्री बुकिंग तीन गुना होकर लगभग 6,400 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,040 करोड़ रुपए थी। 2024-25 की दूसरी तिमाही में बिक्री बुकिंग 69 फीसदी घटकर 692 करोड़ रुपए रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि की 2,228 करोड़ रुपए थी।