Movie prime

Bank Holiday: 7 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक बैंकों में 12 दिनों का रहेगा अवकाश, फटाफट चेक करें पुरे जनवरी महीने की बैंक हॉलिडे 

Haryanaline: बचे हुए जनवरी महीने में 12 दिन के लगभग बैंक बंंद रहने वाले है।  इसलिए आप भी छुट्टियां को ध्यान में रखते हुए अपने जरूरी काम अवश्य निपट लें।
 
 so many days of holiday in banks from 7th January to 31st January 2025
बचे हुए जनवरी महीने में 12 दिन के लगभग बैंक बंंद रहने वाले है। 

Bank Holiday in January 2025: अगर आपको बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो आपके लिए यह खबर अहम हो सकती है। क्योंकि बचे हुए जनवरी महीने में बैंकों में बंपर छुट्टियां आने वाली है। छुट्टियों के कारण आपके बैंक से संबंधित जरूरी काम अटक सकते हैं। 

इसलिए बेहतर यहीं होगा कि बैंकों में छुट्टियां शुरू होने से पहले ही आप अपने जरूरी कामों को निपटा लें। जानकारी के अनुसार बचे हुए जनवरी महीने में 12 दिन के लगभग बैंक बंंद रहने वाले है।  इसलिए आप भी छुट्टियां को ध्यान में रखते हुए अपने जरूरी काम अवश्य निपट लें।

दूसरे व चौथे शनिवार के साथ रविवार की छुट्टी को मिलाकर आध महीने रहेंगे बैंक बंद

बचे हुए जनवरी महीने में 12 दिन के लगभग बैंक बंंद रहने वाले है । इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार और  रविवार के दिन होने वाले तकरीबन 6 अवकाश भी शामिल किए गए हैं। 

हालांकि जनवरी 2025 को लेकर अभी तक RBI की तरफ से अधिकारिक लिस्ट जारी होना अभी बाकी है। बैंकों में जनवरी महीने में लगातार छुट्टियां होने के कारण आपके बैंकिंग संबंधित काम भी प्रभावित हो सकते है। लेकिन बैंकों की छुट्टियों के दौरान आप ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

7 जनवरी से 2025  इस प्रकार रहेगी बैंकों की छुट्टियां

जनवरी 2025 में होने वाली बैंकों की छुट्टियां की बात करें तो ,11 जनवरी को दूसरा शनिवार, 12 जनवरी को रविवार के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा।  

वहीं 13 जनवरी 2025 को लोहड़ी अवसर पर पंजाब सहित कुछ अन्य राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

 इसके अलावा 14 जनवरी को मकर संक्रांति और पोंगल त्योंहार के अवसर पर और 15 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस पर तमिलनाडु में व टुसू पूजा के चलते पश्चिम बंगाल और असम में बैंक बंद रहेंगे।

 16 जनवरी को उज्जवर तिरुनल के अवसर पर कुछ राज्यों में और 19 जनवरी को रविवार के दिन बैंक बंद रहेंगे। 

23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर, 25 जनवरी को चौथे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। 

वहीं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर संपूर्ण देश में और 30 जनवरी को सोनम लोसर, के अवसर पर सिक्किम राज्य में बैंक बंद रहेंगे।