Movie prime

Soybean Rate Hike: सोयाबीन की कीमतों में आया बंपर उछाल, रतलाम मंडी मे 5502 रुपए बिका, देखिए आज का मंडी भाव

प्र में भावांतर योजना बंद होने के बाद रतलाम मंडी में सोयाबीन की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। भावांतर योजना बंद होने के बाद रतलाम मंडी में सोयाबीन के दाम 5500 रुपए प्रति क्विंटल से ऊपर पहुंच गए हैं।
 
Soybean prices have seen a massive surge

Today Mandi Bhav: मप्र में भावांतर योजना बंद होने के बाद रतलाम मंडी में सोयाबीन की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। भावांतर योजना बंद होने के बाद रतलाम मंडी में सोयाबीन के दाम 5500 रुपए प्रति क्विंटल से ऊपर पहुंच गए हैं। आज के मंडी भाव की बात करें तो रतलाम मंडी में गेहूं लोकवन 2621 से 3065, गेहूं मिल 2500 से 2590, मक्का 1651 से 1750, चना विशाल 4399 से 5301, चना डालर 7651 से 8851, सोयाबीन पीला 2910 से 5502, मटर 1825 से 3475, कपास डीसीएच 7405 से 8025, प्याज पुराना 240 से 1300, प्याज नया 261 से 2081, लहसून 1950 से 12888 रुपए। नामली गेहूं लोकवन 2570 से 2840, सोयाबीन पीला 4331 से 5221, लहसून 2000 से 11710 रुपए। 

सैलाना सोयाबीन 3000 से 7171, गेहूं 2400 से 3150, प्याज 100 से 1651, चना डालर 6001, लहसून 1301 से 8711 रुपए। सीतामऊ सोयाबीन 4353 से 5120, गेहूं 2450 से 2820, लहसुन 2600 से 11400, मेथी 4870 से 5504, अलसी 7604 से 8030 रुपए पहुंच गए हैं।।