State Bank of India से लोन लेने वालों की हुई मौज,अब पहले से 0.50% कम ब्याज दर पर मिलेगा लोन, पांच सरकारी बैंकों के लोन पर ब्याज दर
Movie prime

State Bank of India से लोन लेने वालों की हुई मौज,अब पहले से 0.50% कम ब्याज दर पर मिलेगा लोन, पांच सरकारी बैंकों के लोन पर ब्याज दर

 
Sbi

sbi bank :भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट ऑफ इंडिया ने लोन की ब्याज दरों में 0.50% की कमी कर दी है। इस कमी के बाद एसबीआई से सभी तरह के लोन लेना अब काफी हद तक सस्ते हो जाएंगे। अब एसबीआई की होम लोन की ब्याज दर सालाना 7.50% से शुरू होने वाली है।

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने हाल ही में रेपो रेट को 6.00% से घटाकर 5.50% कर दिया था। जिसके बाद सभी बैंकों ने भी फिक्स डिपाजिट और लोन की ब्याज दरों में कटौती कर दी है। इससे पहले यूनियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने भी ब्याज दरों को कम कर दिया था।
 

भारत के बड़े पांच सरकारी बैंकों की होम लोन की ब्याज दर

यूनियन बैंक 7.35% से शुरू

एसबीआई बैंक 7.50% से शुरू


पंजाब नेशनल बैंक 7.50% से शुरू

बैंक ऑफ़ बड़ोदा 7.50% से शुरू


बैंक ऑफ़ इंडिया 7.85% से शुरू


इस कम हुई ब्याज दर का कैसे मिलेगा चल रहे लोन में लाभ

नया लोन लेने वालों के लिए फायदे : अगर आप नया हम लेने जा रहे हैं तो अब आपको कम ब्याज देना होगा . उदाहरण के लिए पहले स्टेट बैंक आफ इंडिया 8% ब्याज से होम लोन देता था अब यह घटकर 7.5 0% हो चुकी है.


पहले के लोन लिए हुए हैं उन पर कैसे मिलेगा फायदा : जिन लोगों ने पहले से आर एल एल आर से जुड़ा फ्लोटिंग रेट होम लोन लिया है तो उनकी ब्याज दर भी अगले रिसेट पीरियड में कम हो जाएगी. इससे या तो उनकी ईएम आई कम होगी या लोन की अवधि घटा दी जाएगी ।अगर लोन फिक्स रेट से जुड़ा है तो उन्हें फायदा नहीं मिलेगा.


आर एल एल आर के बारे में कुछ जानकारी

आर एल एल आर के आधार पर बैंक अपने लोन की ब्याज दर तय करते हैं। अगर रेपो रेट कम होता है तो आर एल एल आर भी कम हो जाता है और लोन की ब्याज दरें घटा दी जाती है। आर एल एल आर में बैंक रेपो रेट के ऊपर अपना एक मार्जिन जोड़ता है ताकि बैंक के खर्च और मुनाफा कवर हो।