Movie prime

भारतीय स्टेट बैंक ने शुरू की नई रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम, हर महीने 574 जमा करके भी पा सकते हैं 1लाख रुपए

भारतीय स्टेट बैंक ने शुरू की नई रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम, हर महीने 574 जमा करके भी पा सकते हैं 1लाख रुपए
 
State Bank of India
State Bank of India has started a new recurring deposit scheme, you can get Rs 1 lakh by depositing Rs 574 every month.

भारतीय स्टेट बैंक में एक नई रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम शुरू की है इसे हर घर लखपति का नाम दिया गया है इस स्कीम के तहत आप हर महीने छोटी-छोटी रकम जमा कर अपने अकाउंट में ₹100000 या उससे अधिक पैसा जमा कर सकते हैं इसमें सामान्य नागरिकों को अधिकतम 6.75% और वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 7.25 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलता है।

सबसे पहले आप जान ले रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम क्या है 

रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम आपकी पैसा बचत में मदद कर सकती है आप इसका इस्तेमाल घर में रखें गुल्लक की तरह कर सकते हैं। लेकिन इस स्कीम में आपको ब्याज भी मिलेगा। मतलब आप इसमें हर महीने सैलरी आने या कोई और इनकम होने पर एक निश्चित रकम डालते रहेंगे और इसके मैच्योर होने पर आपके हाथ में एक बड़ी रकम होगी हर घर लखपति का मेच्योरिटी पीरियड आमतौर पर 3 साल से 10 साल तक रहता है यानी आप 3 साल से 10 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं ।

3 साल से 10 साल तक की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम पर सामान्य नागरिक और वरिष्ठ नागरिक को कितना मिलेगा ब्याज 

3 साल के लिए आर डी पर सामान्य नागरिक को 6.75% और वरिष्ठ नागरिक को 7.25 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।

4 साल की आर डी पर सामान्य नागरिक को 6.75% और वरिष्ठ नागरिक को 7.25 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलेगा।

5 साल की फिक्स डिपॉजिट पर एसबीआई बैंक में 6.50% सामान्य नागरिक को और 7.00% वरिष्ठ नागरिक को सालाना ब्याज दर के हिसाब से ब्याज मिलेगा।

6 साल की आर डी करवाने पर सामान्य नागरिक 6.50% के हिसाब से ब्याज प्राप्त कर सकता है और वरिष्ठ नागरिक 7.00% सालाना ब्याज दर के हिसाब से ब्याज प्राप्त कर सकता है।

7 साल की रेकरिंग डिपॉजिट पर एसबीआई बैंक में सामान्य नागरिक को 6.50% और वरिष्ठ नागरिक को 7.00% के हिसाब से ब्याज मिलता है।

8 साल,9साल,10साल की रैकरिंग डिपॉजिट पर एसबीआई में सामान्य नागरिक को 6.50% और वरिष्ठ नागरिक को 7.00% के हिसाब से सालाना ब्याज मिलेगा। 

एसबीआई बैंक में रेकरिंग डिपॉजिट शुरू करवाने पर 1 साल से 5 साल तक कितने पैसे जमा करने पर 1 लाख रुपए बनेंगे

अगर आप 3 साल की आर डी करवाते हैं तो सामान्य नागरिक को₹2500 प्रति महीना देने पर और वरिष्ठ नागरिक को 2480 रुपए देने पर 3 साल बाद एक लाख रुपए बनेंगे।

अगर आप 4 साल के लिए आर डी करवाते हैं तो सामान्य नागरिक को 1810 रुपए और वरिष्ठ नागरिक को 1791 रुपए प्रति महीने जमा करवाता है तो 4 साल बाद ₹100000 बनेंगे।

5 साल के लिए आर डी करवाने पर सामान्य नागरिक 1407 रुपए प्रति महीना जमा करवाता है और वरिष्ठ नागरिक 1389 रुपए जमा करवाता है तो 5 साल बाद उनके आर डी में ₹100000 जमा हो जाएंगे।


इस योजना में भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है व्यक्ति इसमें अकेले या जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं वही माता-पिता अपने बच्चों के साथ खाता खोल सकते हैं।

रेकरिंग डिपॉजिट से होने वाली ब्याज आय अगर ₹40000 तक है तो इस पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होता इससे ज्यादा आय होने पर 10% तक टीडीएस काटा जा सकता है।