Movie prime

Business today: बैंक शेयरों में लिवाली से शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, आइए पढ़ें बिजनेस से जुड़ी आज की महत्वपूर्ण खबरें
 

Business today: बैंक शेयरों में लिवाली से शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, आइए पढ़ें बिजनेस से जुड़ी आज की महत्वपूर्ण खबरें
 
 
TODAY BUSINESS NEWS
Business today: Stock market rises for the second consecutive day due to buying in bank shares, let's read today's important business related news

Business today: स्थानीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा और बीएसई सैंसेक्स 364 अंक और चढ़ गया। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच कारोबार समाप्त होने से पहले बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 363.99 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,369.03 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 583.69 अंक तक चढ़ गया था। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 127.70 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,466.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आई है। सैंसेक्स के 30 शेयरों में से भारतीय स्टेट बैंक 5 प्रतिशत उछला।


एलजी इलैक्ट्रॉनिक इंडिया का वित्त वर्ष 23-24 में शुद्ध लाभ 12.3% बढ़ा

फ्रिज, टीवी बनाने वाली कंपनी एलजी इलैक्ट्रॉनिक्स इंडिया का वित्त वर्ष 2023-24 में लाभ 12.35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,511.1 करोड़ रुपए रहा। बिजनैस इंटैलिजैस प्लेटफॉर्म 'टॉफलर' को प्राप्त वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की परिचालन आय 7.48 प्रतिशत बढ़कर 21,352 करोड़ रुपए हो गई। कंपनी सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध नहीं है। एलजी इलैक्ट्रॉनिक्स इंडिया का 2022-23 में शुद्ध लाभ 1,344.9 करोड़ रुपए और परिचालन आय 19,864.6 करोड़ रुपए रही थी। वित्त वर्ष 2023-24 में एलजी इलैक्ट्रॉनिक्स इंडिया की कुल आय 7.2 प्रतिशत बढ़कर 21,557.1 करोड़ रुपए हो गई, जबकि अन्य आय स्रोतों से उसका राजस्व 16 प्रतिशत घटकर 205.1 करोड़ रुपए रहा। दक्षिण कोरिया स्थित एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी की कर-पूर्व आय 11.9 प्रतिशत बढ़कर 2,037.1 करोड़ रुपए रही।


केनरा बैंक का शुद्ध लाभ 11% बढ़ा

 सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 4,015 करोड़ रुपए रहा। बेंगलूर स्थित बैंक का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 3,606 करोड़ रुपए रहा था। केनरा बैंक ने कहा, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 34,721 करोड़ रुपए हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 31,472 करोड़ रुपए थी। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक ने 29,740 करोड़ रुपए की ब्याज आय दर्ज की, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 26,838 करोड़ रुपए थी। परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक ने सुधार देखा और सकल गैर- निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) सितंबर 2024 के अंत तक सकल त्रष्टा के 3.73 प्रतिशत तक घट गई, जो एक साल पहले 4.76 प्रतिशत थी।

स्पाइसजैट ने 310 करोड़ का बकाया टीडीएस चुकाया

 विमानन कंपनी स्पाइसजैट ने मंगलवार को कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही तक 310 करोड़ रुपए का लंबित टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) बकाया चुका दिया है। आर्थिक समस्याओं का सामना कर रही एयरलाइन ने पिछले महीने 3,000 करोड़ रुपए जुटाए थे। स्पाइसजैट ने कहा, 'कंपनी ने 26 सितंबर 2024 से शुरू होकर बकाया वेतन, जीएसटी देनदारियों और भविष्य निधि (पीएफ) अंशदान समेत लंबित बकाया के मद में 600 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया है। इसके अलावा कंपनी ने पट्टे पर विमान देने वाली कई कंपनियों के साथ समझौता भी किया है।' बयान के मुताबिक एयरलाइन ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही तक कर्मचारी टीडीएस सहित 310 करोड़ रुपए की बकाया राशि का भुगतान भी कर दिया है।

मंगलवार को रुपया 84.07 पर स्थिर रहा

सकारात्मक घरेलू शेयर बाजार और कच्चे तेल की कीमतों में नर्मी से मिले समर्थन के बावजूद मंगलवार को विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने से रुपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले 84.07 (अस्थायी) के भाव पर स्थिर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान, कच्चे तेल की कीमतों में नर्मी और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के संदिग्ध हस्तक्षेप से स्थानीय मुद्रा को निचले स्तर पर समर्थन मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 84.08 के भाव पर खुला। यह एक सीमित दायरे में कारोबार के बाद सत्र के अंत में 84.07 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद के बराबर ही है।