Movie prime

Bank Holidays In February 2025: आज ही निपटा ले अपने जरुरी काम, 28 द‍िन का महीना, सिर्फ 15 दिन ही खुलेंगें बैंक, देख‍िए फरवरी में RBI का हॉलिडे कैलेंडर
 

Haryanaline: फरवरी में कई द‍िन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. इन छुट्टियों के होने का कारण राष्ट्रीय त्योहार, क्षेत्रीय उत्सव और धार्मिक आयोजन होते है जिसके चलते कई राज्यों में बैंकों की छुटियाँ ( bank holiday) रहने वाली है।

 
देख‍िए फरवरी में RBI का हॉलिडे कैलेंडर
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से बैंकों की छुट्ट‍ियों का कैलेंडर जारी

Bank Holidays in February 2025: आज साल के पहले महीने का अंतिम दिन है।  बता दे की आप को अगर बैंक से जुडा कोई काम है तो उसे आज ही निपटा ले।  क्योंकि फरवरी महीने में बेंको में छुट्टियों ( Holiday) की भरमार है। 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की फरवरी में कई द‍िन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. इन छुट्टियों के होने का कारण राष्ट्रीय त्योहार, क्षेत्रीय उत्सव और धार्मिक आयोजन होते है जिसके चलते कई राज्यों में बैंकों की छुटियाँ ( bank holiday) रहने वाली है।

 विशेष रूप से, फरवरी 2025 में आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में छुट्टियों ( Holiday) की भरमार है।  बता दे की पुरे महीने में 28 दिन है जिसमे तक़रीबन 13 दिन बैंक बंद रहने वाले है जिसमे राज्य के अनुसार अलग अलग अवकाश शमिल है।  चलिए जानते है फरवरी महीने में कब कब बैंक बंद रहेंगें। 


अधिक जानकारी के लिए बता दे की भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से हर महीने का बैंकों की छुट्ट‍ियों का कैलेंडर जारी क‍िया जाता है. इस दौरान एटीएम और ऑनलाइन बैंक‍िंग ( Online Banking) की सुव‍िधा जारी रहती है. 

हालांकि इन छुट्टियों के दौरान जब बैंक बंद रहेंगे तो डिजिटल बैंकिंग सर्व‍िस (Digital banking series) उपलब्‍ध रहेगी. इसका मतलब यह की आपका लिमिट लेनदेन तो चालू रहेगा लेकिन बैंक के अंदर जितने भी अन्य काम है उनको लेकर आपको परशानी हो सकती है। 

1. सोमवार, 3 फरवरी को सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) के मौके पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.
2.  मंगलवार, 11 फरवरी को चेन्‍नई में बैंक थाई पुसम के लिए बंद रहेंगे.
3.  बुधवार, 12 फरवरी को श्री रविदास जयंती (Ravidas Jayanti)के मौके पर शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
4. शनिवार, 15 फरवरी को इम्फाल में बैंक लोई-नागाई-नी के लिए बंद रहेंगे.
5.  बुधवार, 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti) के मौके पर बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे.
6. गुरुवार, 20 फरवरी को, आइजोल और ईटानगर में बैंक राज्य दिवस/राज्य दिवस के लिए बंद रहेंगे.
शन‍िवार और रव‍िवार के कारण छह द‍िन बैंक बंद रहेंगे.

 26 फरवरी (बुधवार) को अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल,जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर,,  भुवनेश्‍वर, चंडीगढ़, देहरादून, आइजोल, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्‍वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), जयपुर,  रायपुर, रांची में बैंक बंद रहेंगे. शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम महाशिवरात्रि के लिए बंद रहेंगे.