Movie prime

Teacher vacancy: सांदीपनि स्कूल में व्हाइट बोर्ड, डिजिटल बोर्ड व किताबें नहीं, प्री-प्राइमरी शिक्षक के पद खाली

 
Teacher

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव ने सीएम राइज स्कूल का नाम बदल कर सांदीपनि विद्यालय कर दिया है। जिनमें प्रवेश प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। इस सत्र से स्कूल का संचालन 37 करोड़ की लागत से नवनिर्मित भवन में होने लगा है। शासन द्वारा निर्धन, गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से भवन तो बनकर तैयार हो गया है। लेकिन विद्यालय में केजी क्लास से 12वीं तक के विद्यार्थियों की संख्या 2100 है। लेकिन इन विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए पर्याप्त शैक्षणिक स्टाफ नहीं है। वहीं क्लास में पढ़ाने के लिए व्हाइट बोर्ड, स्मार्ट क्लास के लिए डिजिटल बोर्ड तक नहीं है। इसलिए शिक्षकों को पुराने भवन के टूटे पड़े व्हाइट बोर्ड से बच्चों को पढ़ाना पड़ रहा है। इसके साथ ही
 

कई विषय की किताबें अब तक नहीं आ पाई है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरा, सर्विलांस, साउंड सर्विस, पेयजल व्यवस्था की सुविधाएं नहीं है।

सांदीपनि विद्यालय में इस वर्ष से प्री-प्राइमरी क्लास केजी 1 और केजी 2 में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। इन दोनों क्लास में 100-100 विद्यार्थियों के प्रवेश की

पात्र सूची जारी होने के बाद दस्तावेज जमा होने की प्रक्रिया चल रही है। आने वाले एक-दो दिन में प्रवेश प्रक्रिया होने के बाद कक्षाएं प्रारंभ हो जाएंगी। ऐसे में बिना शैक्षणिक स्टाफ के पढ़ाई कैसे होगी। क्योंकि प्रवेश के बाद बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की भी नियुक्ति नहीं हुई है और न ही केयरटेकर नियुक्त किया गया है।
 

स्कूल में शिक्षकों के 44 पद पड़े खाली
 

माध्यमिक कक्षाओं तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए 24 शिक्षकों की आवश्यकता है। जबकि पढ़ाने के लिए मात्र 12 शिक्षक पदस्थ किए गए है और 12 पद खाली है। इसी तरह प्राथमिक शिक्षा अध्यापन के लिए 20 शिक्षकों की आवश्यकता है। लेकिन विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने के लिए मात्र 5 शिक्षक है और 15 शिक्षकों के पद रिक्त है। इसी तरह हाई स्कूल और हायर सेकंडरी अध्यापन के
 

लिए 19 शिक्षकों की आवश्यकता है। जबकि 10 शिक्षक अध्यापन कार्य कर रहे है और 9 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। वहीं प्री प्राइमरी केजी 1 और केजी 2 की शिक्षा के सभी 8 पद रिक्त पड़े है। इस प्रकार कुल 44 शिक्षकों के पद खाली पड़े है। इसके साथ ही प्रशासनिक कार्य के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर, लिपिक, मैनेजर और अकाउंटेंट की भी आवश्यकता है।