Bank Holiday: बैंकों में 4 दिन लगातार रहेगी छुट्टियां, कर्मचारीयों की हड़ताल के चलते बैंक रहेंगे बंद

Bank Holiday: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक में कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बड़ी हड़ताल करने जा रहे हैं। इस दौरान कर्मचारियों ने घोषणा की है कि दो दिन तक बैंकों में कोई भी कर्मचारी काम नहीं करेगा, जिसके चलते 4 दिन तक पंजाब नेशनल बैंक बंद रहेंगे। चार दिनों में 2 दिन बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे और दो दिन सार्वजनिक छुट्टियां रहेंगे। अगर आप बैंक से संबंधित अपने जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि दिसंबर में 2 दिन संपूर्ण देश में पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारीयों ने हड़ताल करने का फैसला किया हैं। जिसके चलते आपके जरूरी काम अटक सकते हैं। कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर यह हड़ताल कर रहे हैं।
4 दिन लगातार रहेगी पंजाब नेशनल बैंक में छुट्टियां
दिसंबर महीने में 28 दिसंबर को महीने का अंतिम शनिवार होने के कारण और 29 दिसंबर को रविवार के चलते बैंकों में छुट्टियां रहेगी। वहीं 26 और 27 दिसंबर को 2 दिन पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों ने हड़ताल करने की घोषणा की है। अखिल भारतीय पंजाब नेशनल बैंक अधिकारी महासंघ ने 26 और 27 दिसम्बर 2024 को 2 दिन की हड़ताल की घोषणा की है। इस प्रकार दिसंबर महीने में 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारीयों द्वारा की जा रही हड़ताल का उद्देश्य कार्य और जीवन में संतुलन के साथ-साथ राष्ट्रीय पैंशन योजना (एन.पी.एस.), कर्मचारियों की कमी के अलावा भत्तों पर कर और संगठनों में भेदभाव जैसी समस्याओं का समाधान करवाना है।
इन मांगों को लेकर पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों ने की है हड़ताल की घोषणा
देश में 26 और 27 दिसंबर को पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों ने अखिल भारतीय पंजाब नैशनल बैंक अधिकारी महासंघ ने PNB प्रबंधन पर बार-बार किए गए संवाद को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए हड़ताल की घोषणा की है। पंजाब प्रदेश महासचिव कॉमरेड जतिंदर कुमार ने कहा कि महासंघ राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड कृष्णा कुमार के नेतृत्व में 2 दिन 26 और 27 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल करेगा। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा अधिकारियों के स्थानांतरण और लाभ प्रबंधन में भेदभाव किया जा रहा है। बैंक प्रबंधन द्वारा डिजिटल टूल के जरिए प्रदर्शन मूल्यांकन में आने वाली समस्याओं का भी कर्मचारियों को सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा कर्मचारियों ने प्रबंधन से 5 दिन का बैंकिंग सप्ताह लागू करने, मानव संसाधन की कमी को पूरा करने के लिए पर्याप्त भर्ती करने और एन.पी. एस. के तहत पैंशन फंड मैनेजर चुनने की स्वतंत्रता जैसी विभिन्न मांगों को पूरा करने हेतु आग्रह किया है। कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर प्रबंधन उनकी मांगों पर विचार नहीं करता है तो देश में पंजाब नेशनल बैंक के सभी कर्मचारी 26 और 27 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल करेंगे।