Movie prime

Rice Mandi: मंडी में पिछले सीजन के मुकाबले इस बार 14 हजार क्विंटल अधिक आया बारीक किस्म का धान, भाव में भी हुई बढ़ोतरी

हरियाणा प्रदेश की अलेवा अनाज मंडी में बेशक पीआर किस्म की धान की पिछले सीजन की अपेक्षा इस सीजन में 32 हजार क्विंटल कम आई हो, लेकिन मंडी में बारीक किस्म की धान पिछले सीजन की अपेक्षा इस सीजन में शनिवार तक 14 हजार क्विंटल ज्यादा आई है। आढ़तियों व मार्केट कमेटी के अधिकारियों को अगले एक सप्ताह तक बारीक किस्म की धान का सीजन चलने का अनुमान है।
 
RICE MANDI

Rice Rate: हरियाणा प्रदेश की अलेवा अनाज मंडी में बेशक पीआर किस्म की धान की पिछले सीजन की अपेक्षा इस सीजन में 32 हजार क्विंटल कम आई हो, लेकिन मंडी में बारीक किस्म की धान पिछले सीजन की अपेक्षा इस सीजन में शनिवार तक 14 हजार क्विंटल ज्यादा आई है। आढ़तियों व मार्केट कमेटी के अधिकारियों को अगले एक सप्ताह तक बारीक किस्म की धान का सीजन चलने का अनुमान है। मार्केट कमेटी के रिकॉर्ड के अनुसार पिछले सीजन में कुल एक लाख साढ़े 19 हजार 14 क्विंटल पीआर धान की फसल की सरकारी एजेंसी द्वारा खरीद की गई थी, लेकिन इस सीजन में अब तक मंडी में 87 हजार क्विंटल धान की सरकारी एजेंसी द्वारा सरकारी खरीद की गई है। इसके अलावा पिछले सीजन में बारीक किस्म की सभी किस्मों की लगभग दो लाख 85 हजार 366 क्विंटल धान की फसल की खरीदारों द्वारा खरीद की गई थी, लेकिन इस सीजन में अब तक तीन लाख क्विंटल बारीक धान की सभी किस्मों की खरीदारों द्वारा खरीद की गई है। मार्केट कमेटी के सचिव विकास ढिल्लों ने बताया कि इस बार किसानों द्वारा खेतों में पीआर की बजाय बारीक किस्म की धान की अधिक रोपाई की जाने के कारण बारीक किस्म की धान ज्यादा आई है। उन्होंने बताया कि मंडी में बारीक किस्म की धान की आवक चली होने के कारण बारीक किस्म की धान पिछले सीजन के अपेक्षा 20 हजार क्विंटल अधिक आने का अनुमान है।

इस सप्ताह 1121 व 1718 के भावों में 50 से 90 रुपए प्रति क्विंटल की हुई बढ़ोतरी

जींद जिले की पिल्लूखेड़ा अनाज मंडी में धान की किस्म 1121 व 1718 के भावों में इस सप्ताह बुधवार के बाद गुरुवार को 50 से 90 रुपए प्रति क्विंटल तक का उछाल आया हुई है। मार्केट कमेटी सचिव देवी राम शर्मा ने बताया कि खरीदारों ने गुरुवार को धान की किस्म 1718 को 3940 रुपए के मुकाबले 4070 रुपए प्रति क्विंटल पूसा 1121 को 4140 के मुकाबले 42 सौ रुपए प्रति क्विंटल तक की खरीद की गई है। धान की दोनों किस्मों के भावों में हुई बढ़ोतरी से धान उत्पादक किसानों को हो परेशानी कुछ हद तक कम हुई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल अनाज मंडी में पांच से सात सौ क्विंटल से एक हजार क्विंटल धान किसान बेचने के लिए ला रहे हैं।