Movie prime

UP National Highway: प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के तहत यूपी में नेशनल हाईवे निर्माण में होंगे 2834 करोड़ रुपये खर्च

UP National Highway: प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के तहत यूपी में नेशनल हाईवे निर्माण में होंगे 2834 करोड़ रुपये खर्च
 
 Pradhan Mantri Gatishakti Yojana
Under the Pradhan Mantri Gatishakti Yojana, Rs 2834 crore will be spent on the construction of National Highway in UP

UP National Highway : प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के तहत जौनपुर के रास्ते प्रयागराज से आजमगढ़, दोहरीघाट और गोरखपुर जाना अब आसान हो जाएगा। बता दें कि, यहां से गुजरने वाले सड़क दो लेन की है, लेकिन इस रोड पर वाहनों का अत्यधिक लोड है। इसके कारण कई बार यात्रियों को बेहद निराशाजनक घटनाओं का सामना करना पड़ता है। अब इस सड़क 6 लेन में नेशनल हाईवे के रुप में तब्दील किया जाएगा।

एनएचएआई का बड़ी योजना पर काम शुरु
सड़क निर्माण को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने बड़ी योजना पर काम शुरू किया है। इस हाईवे के निर्माण होने से बनारस को भी फायदा मिलेगा, क्योंकि अभी प्रयागराज जाने के लिए सबसे सुगम मार्ग राजातालाब होते हुए गोपीगंज और हंडिया सिक्स लेन ही है, लेकिन जब प्रयागराज-जौनपुर हाईवे का फोरलेन कार्य पूरा हो जाएगा तो लोगों को बनारस आने के लिए भी एक और बेहतर मार्ग मिलेगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग में आएगा इतना खर्ज
हमारें पाठकों को बता दें कि, प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) ने 4,045 करोड़ की सड़क परियोजना को स्वीकृति प्रदान की है, शीघ्र ही डीपीआर बनेगा। सड़क निर्माण 2834 करोड़ में होगा जबकि बाकी धनराशि जमीन अधिग्रहण में खर्च की जाएगी। इस हाईवे का 149 किलोमीटर हिस्सा फोरलेन किया जाएगा, कार्य पूर्ण होने के बाद वाहनों को आवागमन में सुविधा होगी। प्रोजेक्ट में जौनपुर और फूलपुर से मुंगराबादशाहपुर के बीच में नया बाईपास बनेगा, जबकि आजमगढ़ से दोहरीघाट के बीच ग्रीनफील्ड सड़क बनाई जाएगी।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे समेत कई दूसरे नेशनल हाईवे होंगे इंटरलिंक
जौनपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे समेत कई दूसरे नेशनल हाईवे से इंटरलिंक किया जाएगा। प्राधिकरण में पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी एसके आर्या ने बताया कि परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसमें एनएच-19, एनएच-31, एनएच-731, एनएच 135-ए, एनएच-28 व एनएच-24 शामिल हैं। चार रेलवे ओवरब्रिज, तीन इंटरनचेंज, तीन टोल प्लाजा, दो रेस्ट एरिया, पांच मध्यम ब्रिज और 11 छोटे ब्रिज समेत कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी।