Movie prime

Bank Holiday New Update: लोहड़ी, मकर संक्रांति पर बैंक बंद रहेंगें या खुले, जानिए 13 और 14 जनवरी को पूरा स्टेटस 

Haryanaline: भारत में ये त्यौहार काफी धूमधाम से बनाये जाते है जिसमे 13 को देशभर में लोहड़ी मनाई जाएगी तो 14 को मकर संक्रांति ( makar sankranti) का त्योहार है. यानी 13 और 14 जनवरी दोनों ही अलग-अलग त्योहार मनाए जाएंगे. ऐसे में लोगों बैंकों की छुट्टी ( bank Holiday) को लेकर सर्च कर रहे हैं. हम आपको बताते हैं कि 13 और 14 जनवरी कहाँ कहाँ छुट्टी रहने वाली है। 
 
जानिए 13 और 14 जनवरी को पूरा स्टेटस
13 को देशभर में लोहड़ी मनाई जाएगी तो 14 को मकर संक्रांति ( makar sankranti) का त्योहार है.

Bank Holidays 14 January: अगर आप को भी बैंकों से जुड़ा कोई जरुरी काम है तो आप के लिए जरुरी खबर सामने आ रही है बता दे कि भारत के कई राज्यों में कल और परसों लोहड़ी और मकर संक्रांति के चलते बैंकों में छुट्टियों रहने वाली है। 

13 जनवरी को लोहड़ी और 14 जनवरी को है मकर संक्रांति 


बता दे कि उत्तर भारत में ये त्यौहार काफी धूमधाम से बनाये जाते है जिसमे 13 को देशभर में लोहड़ी मनाई जाएगी तो 14 को मकर संक्रांति ( makar sankranti) का त्योहार है. यानी 13 और 14 जनवरी दोनों ही अलग-अलग त्योहार मनाए जाएंगे. ऐसे में लोगों बैंकों की छुट्टी ( bank Holiday) को लेकर सर्च कर रहे हैं. हम आपको बताते हैं कि 13 और 14 जनवरी कहाँ कहाँ छुट्टी रहने वाली है। 
कब बंद रहेंगे बैंक  

 

बता दे कि इस महीने कि शरुवात से में ही भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) की ओर से साल के शुरू होने के साथ ही बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट ( bank Holiday List) जारी कर दी गई है. इस कैलेंडर के मुताबिक 13 जनवरी को बैंकों की छुट्टी नहीं  ( bank Holiday) रहेगी. जबकि 14 जनवरी को मकर संक्रांति ( makar sankranti) के मौके पर बैंक अलग शहरों में बंद रहने वाले है। 

 14 जनवरी कहां-कहां रहेगी बैंकों की छुट्टी  ( bank Holiday) 

 अहमदाबाद, 
बेंगलुरु,
 भुवनेश्वर, 
चेन्नई, 
गंगटोक, 
गुवाहाटी, 
हैदराबाद , 
ईटानगरस, कानपुर
 लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे.   

बैंकों में नहीं होंगे काम  

14 जनवरी को जिन जगहों पर बैंकों की छुट्टी है, वहां ऑफिशियल काम नहीं होंगे,अन्य ऑनलाइन काम जो जैसे UPI ट्रान्जेशन बेगरा सब काम सचारु रूप से चलते रहेंगें।