Movie prime

बैंक की नीलामी में नाममात्र कीमत में ले सकते हैं नई चमचमाती कार, अपनाएं यह तरीका 
 

बैंक की नीलामी में नाममात्र कीमत में ले सकते हैं नई चमचमाती कार, अपनाएं यह तरीका 
 
 
 नई चमचमाती कार
You can get a new shiny car at a nominal price in bank auction, adopt this method

car bank auction:अगर आप भी कम कीमत में नई कर खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि बैंक की नीलामी के तहत आप नाम मात्र कीमत में चमचमाती नई गाड़ी घर ला सकते हैं। पाठकों को बता दें कि कई लोग ऐसे होते हैं जो डाउन पेमेंट पर नई कर खरीदने के बाद EMI का भुगतान नहीं करते। ऐसी गाड़ियां जिनकी एमी समय पर नहीं भरी जाती उन्हें बैंक या फाइनेंस कंपनियों द्वारा जब्त कर लिया जाता है। बैक द्वारा ऐसी सैकड़ो गाड़ियां जो EMI ना भरने की वजह से जब्त की जाती है, उनको फिर रिकवरी हेतु नीलामी के लिए रखा जाता है। बैंक द्वारा रखी गई इस नीलामी में आप भी भाग लेकर कम कीमत में नई गाड़ी घर पर ला सकते हैं। गाड़ियों की नीलामी में शामिल होने से पहले बैंक द्वारा रखी गई कुछ शर्तों और नियमों का पालन करना पड़ता है। बैंक द्वारा रखी गई गाड़ियों की नीलामी से कर खरीदने पर आपको रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट के लिए भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बैंक द्वारा गाड़ी के नए मालिक को उसके सभी दस्तावेज दे दिए जाते हैं।

इस प्रकार खरीदे बैंक नीलामी से नई कार 

अगर आप भी बैंक द्वारा की जाने वाली गाड़ियों की नीलामी से कार खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Bamknet, eAuctions India और IBA ऑक्शन पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। बैक द्वारा की जाने वाली जब्त की गई गाड़ियों की नीलामी में शामिल होने के लिए आपके पास ID प्रमाण पत्र, बैंक डिटेल जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज होने भी आवश्यक हैं। नीलामी की गाड़ियां खरीदने हेतु
बैंक की वेबसाइट या बैंकनेट पोर्टल पर अपडेट रहना होगा। क्योंकि बैंक जप्त की हुई गाड़ियों की नीलामी की सूचना अपनी वेबसाइट पर सांझा करता है। इसके अलावा कुछ बैंकों द्वारा जब्त की गई गाड़ियों की नीलामी हेतु रेपजेसन विभाग का गठन किया जाता है। वहीं आप नीलामी की गाड़ियों की सूचना ईऑक्शन इंडिया और IBA ऑक्शन प्लेटफॉर्म की वेबसाइट पर भी प्राप्त कर सकते हैं। 

नीलामी में शामिल होने के दौरान इन बातों का रखें अवश्य ध्यान

नीलामी में शामिल होने से पहले उसके बारे में सभी जानकारियां अवश्य प्राप्त कर लें। नीलामी में शामिल होने के दौरान वाहन खरीदने से पहले आप उसकी टेस्टिंग कर कर की कंडीशन और ताजा हालात की अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें। पाठक बैंक द्वारा जप्त की गई गाड़ियों की नीलामी में शामिल होने के दौरान अपने साथ किसी अच्छे मैकेनिक को अवश्य ले जाएं। इसके अलावा कारों की नीलामी में शामिल होने से पहले बैंक द्वारा जारी की गई नियम और शर्तों को अवश्य पढ़ें।