Movie prime

एसबीआई बैंक से अब बिना डेबिट कार्ड के भी निकाल सकते हैं पैसे, जाने पैसे निकालने की पूरी प्रोसेस

 
Sbi

अगर आप अपनी जेब में डेबिट कार्ड नहीं रखते हैं तो भी आप आप एटीएम से सुरक्षित लेनदेन कर सकते हैं। कई बार ऐसा भी होता है की कार्ड चोरी हो गया है या कहीं पर गिर गया है और आपको पैसे निकालने हैं तो एसबीआई के द्वारा अब आप बिना एटीएम कार्ड के भी सुरक्षित लेनदेन कर सकते हैं।
 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने yono case app के जरिए अपने कस्टमर को बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से नगद पैसे निकालने की सुविधा प्रदान की है।

 yono case. के माध्यम से आप न केवल स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं बल्कि आप किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।

जय सुविधा आज से 6 वर्ष पहले शुरू की गई थी अब इसे और बेहतर बनाया गया है अब देश भर के 16500 से अधिक स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम पर यह सर्विस उपलब्ध करवा दी गई है, और धीरे-धीरे आने वाले समय में हर एटीएम से पैसे भी निकल जा सकते हैं।

Yono case के माध्यम से पैसे निकालने का तरीका

Step 1 :सबसे पहले आप yono SBI app या  yono light लॉगिन करें और उसके अंदर 6 डिजिटल mpin या यूजर आईडी पासवर्ड डालें।

Step 2 : होम पेज पर yono pay में yono case स्टेप पर क्लिक करें.

Step 3 :  yono का विकल्प चुने और वह खाता चुने जिससे पैसे निकालने हैं।


Step 4 :  अमाउंट आप निकालना चाहते हैं वह अमाउंट डालें और 6 डिजिटल योनो कैसे पिन बनाएं।

Step 5 : कंफर्म करने पर आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल पर छह अंकों का ट्रांजैक्शन रिफ्रेश नंबर मिलेगा तो 4 घंटे तक वैलिड रहेगा।

Sape 6 : फिर SBI के एटीएम पर जाएं और yono case विकल्प चुने

फिर ट्रांजैक्शन नंबर राशि और पिन डालें

उसके बाद एटीएम से नकदी निकल जाएगी।
 लेनदेन पूरा होने पर आपको मोबाइल एसएमएस और ईमेल पर नोटिफिकेशन मिलेगा।