हरियाणा के 10 जिलों को मिलेगी 500 इलेक्ट्रिक बसें, इन बसों में सीसीटीवी कैमरे सहित इनबिल्ट ट्रैकिंग सिस्टम भी लगा होगा

हरियाणा के 10 जिलों में इलेक्ट्रिक बसें मिलने जा रही है. यह बसें 26 जनवरी को मिलेगी। प्रत्येक जिले को 50 बस देने की घोषणा की गई है। इन बसों में हाईटेक सिस्टम लगाया गया है सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक बस में आगे पीछे दो-दो कैमरे और इनबिल्ट ट्रैकिंग सिस्टम भी लगाया गया है।
हरियाणा के परिवहन मंत्री ने इसकी जानकारी देते हुए पत्रकार वार्ता में बताया की मेट्रोपोलिटन शहरों की तर्ज पर हरियाणा में स्थानीय स्तर पर इलेक्ट्रिक बसों को संचालित किया जाएगा अंबाला में इन बसों की शुरुआत हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन योजना के तहत ली गई बसें
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल बीज ने जानकारी दी की जीरो एमिशन सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के उद्देश्य से राज्य परिवहन हरियाणा ने भारत सरकार के राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन योजना 2020 के अंतर्गत राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन को प्राप्त करने के लिए हरियाणा राज्य में संचालन के लिए पर्यावरण अनुकूल इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने का कार्य किया है।
हरियाणा के किस-किस शहर में चलेगी इलेक्ट्रिक बसें
हरियाणा परिवहन मंत्री अनिल विज ने जानकारी दी की सरकार ने 10 नगर निगम पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, हिसार ,गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड और फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड के लिए प्रत्येक शहर में 50-50 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने का निर्णय लिया है इस प्रकार कुल 500 बसें खरीदी जाएगी।