Movie prime

Hisar Rohtak Fourlane Highway: हिसार रोहतक फोरलेन हाईवे पर 8 साल बाद खर्च होंगें 175 करोड़ रुपये, कई जिलों की यात्रा होगी और भी आसान 

हिसार ,सिरसा, जींद,कैथल जैसे कि अन्य जिलों को भी इसका लाभ मिलने वाला है। साथ ही इन जिलों के बीच में कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। 
 
Hisar Rohtak Fourlane Highway: हिसार रोहतक फोरलेन हाईवे पर 8 साल बाद खर्च होंगें 175 करोड़ रुपये, कई जिलों की यात्रा होगी और भी आसान 
हिसार रोहतक तक फोरलेन हाईवे पर 175 करोड रुपए खर्च करने वाली है।

Hisar Rohtak Fourlane Highway: हरियाणा के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है बता दें कि हिसार से रोहतक के बीच अब सफर आसान होने वाला है। सरकार ने 90 किलोमीटर लंबे हिसार रोहतक तक फोरलेन हाईवे पर 175 करोड रुपए खर्च करने वाली है। साथ ही उसके नजदीक लगता 9 किलोमीटर लंबे रोड की भी मरम्मत की जाएगी। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से टेंडर लगाया गया है। 

अधिक जानकारी के लिए बता दें की 8 साल के बाद इस रोड की मरम्मत होने जा रही है जिससे हिसार ,सिरसा, जींद,कैथल जैसे कि अन्य जिलों को भी इसका लाभ मिलने वाला है। साथ ही इन जिलों के बीच में कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। 

बता दें कि वर्ष 2016 में हिसार रोहतक फोर लाइन (Hisar Rohtak Fourlane Highway) का काम पूरा हुआ था। इसी दौरान हंसी बाईपास भी बनाया गया था। उस समय 5 वर्ष रोड का रखरखाव किया गया था। वहीं बीते वर्ष विधानसभा चुनाव से पहले टेंडर लगाया गया लेकिन यह टेंडर इस साल सिरे चढ़ा है। इसके बाद अब फिर टेंडर लगाया गया। वहीं टेंडर लेने वाली कंपनी को 2 महीने के भी भीतर काम पूरा करना होगा। 

एक साल से किया जा रहा था रख रखाव

अधिक जानकारी के लिए बता दें कि NHAI की तरफ से एक वर्ष के रोड मरम्मत का टेंडर लगाकर काम चलाया जा रहा था। कई जगह से इस रोड पर तारकोल की लेयर उखड़ चुकी है। इसी के चलते भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस रोड की विशेष मरम्मत करने की योजना बनाई है।

कई जगह से उखड़ा हिसार रोहतक हाईवे 

फिलहाल हिसार रोहतक हाईवे के कंडीशन की बात करें तो कई जगह ऐसी है जहां से रोड पूरी तरह टूट चुका है। वहीं हांसी से निकलने के बाद काफी जगह रोड पर गड्ढे देखे जा सकते हैं। तारकोल की रोड भी पूरी तरह से उखड़ चुकी है। 

यहां से गुजरने वाले लाखों वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ,क्योंकि इस राजमार्ग पर 90 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड लिमिट है। ऐसे में इस गति में अगर कोई गड्ढा आ जाता है तो हादसे की आशंका बढ़ जाती है। इसी को लेकर NAHI ने इस रोड की मरम्मत के लिए योजना बनाई है