Movie prime

जींद से हिसार और रोहतक जाने वाली 3 पैसेंजर ट्रेनें अगले कुछ दिनों तक केंसिल, कई जिलों के यात्रियों को होगी परेशानी 

महाकुंभ जाने वाली ट्रेन में अतिरिक्त रैक के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। इस कारण जींद रोहतक, हिसार, जाखल की तरफ जाने वाले यात्रीगणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। 

 
3 passenger trains from Jind to Hisar and Rohtak will have problems for the next few days, passengers of many districts will have problems

Haryana Train Cancelled: हरियाणा में रेलवे यात्रियों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की हरियाणा के कई जिलों के यात्रियों को आगामी कई दिनों तक परेशानी झेलनी पड़ सकती है। प्रदेश के जींद से हिसार और रोहतक जाने वाली 3 पैसेंजर ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए कैंसिल किया गया है। 

इस वजह से की ट्रेनें कैंसिल 
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की  इन ट्रेनों के रैक को महाकुंभ जाने वाली ट्रेन में अतिरिक्त रैक के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। इस कारण जींद रोहतक, हिसार, जाखल की तरफ जाने वाले यात्रीगणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। 

प्रयागराज महाकुंभ के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन 
अधिक जानकारी के लिए बता दे की लोकल पैसेंजर ट्रेनों के रैक उतारकर प्रयागराज स्पेशल ट्रेनों में जोड़ जा रहे हैं। इस कारण लोकल ट्रेनों का संचालन आगामी तीन दिन तक प्रभावित रहेगा

प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए उत्तर रेलवे द्वारा भी कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन स्पेशल ट्रेनों (Special Train) में एक्स्ट्रा रैक (डिब्बे) लगाए जाते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को ट्रेन की सुविधा का लाभ मिल सके।

यहां देखें केंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट 
ट्रेन नंबर 54044 जींद-हिसार ट्रेन को 17 फरवरी को कैंसिल किया गया है।
 ट्रेन नंबर 54049 रोहतक-जींद पैसेंजर ट्रेन को 17 और 18 फरवरी को कैंसिल रखा गया है। 
ट्रेन नंबर 54050 जींद-रोहतक पैसेंजर ट्रेन को 16 और 17 फरवरी को कैंसिल रखा जाएगा।

जींद से रोहतक व हिसार रूट पर यात्रियों को होगी परेशानी 
अधिक जानकारी के लिए बता दे की इससे जींद से रोहतक व हिसार रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। ट्रेन नंबर 54043 जींद से दोपहर बाद 4 बजकर 25 मिनट पर चलती है, जो उचाना, नरवाना, जाखल, मानसा होते हुए बठिंडा, सिरसा, मंडी आदमपुर होते हुए हिसार पहुंचती है।

जींद रेलवे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक जेएस कुंडू ने कहा कि प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने जींद-रोहतक ( Jind Rohtak) रूट पर चलने वाली कुछ ट्रेन के रैक को स्पेशल प्रयागराज ट्रेन में जोड़ा गया है। ऐसे में तीन दिन तक यात्रियों को थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती है। आगामी अपडेट के बारे में यात्रियों को बता दिया जाएगा।