जींद के 35 गांव में बारिश के साथ गिरे ओले, तेज हवाओं से गेहूं की फसलें हुई ढेर, सरसों को भी नुकसान

Jind Hailstrom Update: हरियाणा में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है और इसका सबसे ज्यादा नुकशान जींद जिले में देखने को को मिला है। बता दे की गुरवार देर शाम मौसम के अचानक बदलाव से तेज हवा के साथ बारिश हुई और ओले भी गिरे। जिसमे जींद जिले के ३५ गांव चपेट में आ गए।
फसलों में चढ़ी चादर
बता दे की यहाँ 20 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चली हवाओं के कारण गेहूं की फसल बिछ गई। ओलावृष्टि से गेहूं के साथ-साथ सरसों की फसल को भी नुकसान हुआ है।
वीरवार शाम को छह बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ली और तेज हवाएं चलने लगी। इसके बाद नरवाना क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि हुई। इसके बाद उचाना और फिर जींद तथा पिल्लूखेड़ा में बारिश के साथ ओले पड़े। शाम आठ बजे तक औसतन पांच एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके बाद रात को भी बारिश हुई है।
10 से 15 मिनट तक गिरे ओले
करीब 10 से 15 मिनट तक केवल ओले ही पड़े। इसके बाद बारिश शुरू हो गई। ओलावृष्टि से नरवाना के दातासिंहवाला, कहसून, खटकड़, झांझ, बड़ौदी, अहिरका, उझाना, बेलरखां, भाणा ब्राह्मणान, नेपेवाला, सिंघवाल, खरकभूरा, उचाना, बड़ौदा, घोघड़ियां,, जींद, मोरखी, लुदाना मालश्री खेड़ा समेत 30 से ज्यादा गांवों में ओलों की सफेद चादर बिछ गई।
वहीँ सरसों की फसल पर आया फल झड़ गया है। करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चली। जिन किसानों ने गेहूं की फसल में पिछले दो- तीन दिनों के दौरान सिंचाई की है, वो फसल तेज हवा चलने की वजह से गिर गई है। फसल गिरने से उत्पादन घटेगा।
मौसम विभाग ने आज बादलवाई कहीं- कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। उसके बाद आगामी कुछ दिन मौसम साफ रहने और तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। बुधवार से फिर मौसम बदल सकता है। जिले में करीब 2.15 लाख हेक्टेयर में गेहूं की फसल है।