Movie prime

हरियाणा के इस जिले में 122 करोड़ की लागत से बनेगा 4 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर, कई जिलों को मिलेगी Traffic jam से मुक्ति 

Haryanaline: लोगों को ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इस फ्लाईओवर ( Karnal New Flyover) की लंबाई करीब 4 किलोमीटर व 122 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
 
hariyana aaj ki badi khbren, hindi news, haryana goverment , haryana ki badi khbren, haryana sarkar ki yojna ,हरियाणा समाचार, हरियाणा बिग ब्रेकिंग, हरियाणा टुडे न्यूज, हरियाणा आज की बड़ी खबरें, हिंदी समाचार,

Haryana New Flyover :  हरियाणा वासियों के लिए बड़ी ही अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की हरियाणा के करनाल ( Karnal) जिले 4 किलोमीटर लम्बा फ्लाईओवर बनने वाला है।  जिसका लाभ जिले के लाखों लोगों को तो मिलेगा ही बल्कि आस पास के अन्य जिलों को भी ट्रेफिक जाम (Traffic jam) से मुक्ति मिल जायगी। 

122 करोड़ होंगें खर्च 


अधिक जानकारी के लिए बता दे की जिले के लोगों को फिलहाल सेक्टर- 14 के नजदीक के पास लोगों को ट्रेफिक जाम से बड़ी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।  जल्द इन लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है।

क्योंकि यहां के लोगों को ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इस फ्लाईओवर ( Karnal New Flyover) की लंबाई करीब 4 किलोमीटर व 122 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

1 हफ्ते के अंदर प्रक्रिया होगी शरू 

बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर को बनाने का काम 2 फेज में पूरा होगा। हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (Urban Development Authority) के एसई धर्मवीर का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर फ्लाईओवर ( karnal New Flyover) बनाने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी।

 

उन्होंने बताया कि सेक्टर- 14 के नजदीक से फ्लाईओवर का मेन पिलर बनाया जाएगा। फ्लाईओवर के बनने से वाहन चालकों की कोई परेशानी नहीं होगी तथा हादसे होने से भी बचेंगे।