Movie prime

Haryana punjab train Cancelled : हरियाणा-पंजाब से चलने वाली 4 ट्रेनें रद्द, सिरसा समेत कई जिलों के यात्रियों को 15 फरवरी तक होगी परेशानी 

Haryanaline: बता दे की ये ट्रेनें उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल पर सानेहवाल-अमृतसर रेलखंड के बीच में लुधियाना यार्ड में प्लेटफार्म नंबर 6 व 7 पर रि-डेवलमेंट के काम चलने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

 
पंजाब हरियाणा राजस्थान के लोगों को 15 फरवरी तक होगी दिक्क्तें

Haryana punjab train Cancelled : हरियाणा और पंजाब के लोगों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने  आ रही है।  बता दे की हरियाणा और पंजाब के रास्ते चलने वाली चार महत्वपूर्ण ट्रेनों पहिया अब जाम रहने वाला है । 

लुधियाना यार्ड में प्लेटफार्म पर काम के चलते रद्द हुई ट्रेनें 
अधिक जानकारी के लिए बता दे की ये ट्रेनें उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल पर सानेहवाल-अमृतसर रेलखंड के बीच में लुधियाना यार्ड में प्लेटफार्म नंबर 6 व 7 पर रि-डेवलमेंट के काम चलने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

पहले 28 दिसंबर तक रेहनी थी रद्द 
अधिक जानकारी के लिए बता दे की उत्तर पश्चिम रेलवे (Northwest railway) की ओर से यह जानकारी दी गई है। इससे पहले इन ट्रेनों को 15 दिसंबर 2024 से 28 जनवरी 2025 तक कैंसिल किया गया था, लेकिन अब यह रेल सेवाएं दी गई नई डेट के दौरान नहीं चलेंगी।

ये चार ट्रेनें नहीं चलेंगी

1. गाड़ी संख्या 54603, हिसार-लुधियाना रेलसेवा (Hisar-Ludhiana railway service) 15 फरवरी तक रद्द रहेगी।

2. गाड़ी संख्या 54604, लुधियाना-चूरू रेलसेवा (Ludhiana-churu rail service) 15 फरवरी तक रद्द रहेगी।


3. गाड़ी संख्या 54605, चूरू-लुधियाना रेलसेवा (churu-(Ludhiana  rail service) 15 फरवरी तक रद्द रहेगी।

4. गाड़ी संख्या 54606, लुधियाना-हिसार रेलसेवा 15 फरवरी तक रद्द रहेगी।

रेलवे अधिकारी के अनुसार 
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 19225, भगत की कोठी - जम्मूतवी एक्सप्रेस दिनांक 27 जनवरी को अपने निर्धारित समय 7:00 बजे के स्थान पर 1 घंटे 15 मिनट की देरी से 8:15 बजे रवाना हुई।