Movie prime

हरियाणा के गांव में 5 लाख परिवारों को मिलेंगे प्लाट, नायब सिंह सैनी ने हाउसिंग फार आल विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए की घोषणा।

हरियाणा के गांव में 5 लाख परिवारों को मिलेंगे प्लाट, नायब सिंह सैनी ने हाउसिंग फार आल विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए की घोषणा।
 
 
 plots in the villages of Haryana
5 lakh families will get plots in the villages of Haryana, Naib Singh Saini announced while taking the review meeting of Housing for All Department.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ग्रामीण आवास योजना और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत प्रदेश सरकार के सभी गरीब परिवारों को जल्द ही आशियाना उपलब्ध करवाने की घोषणा कर दी है। इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए हाउसिंग फार आल  विभाग द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। सभी पात्र लोगों को 100 वर्ग गज के प्लाट देने की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से पूर्ण की जा रही है। 

हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने आज हाउसिंग फार आल  विभाग की समीक्षा बैठक में बताया कि शहरों की तर्ज पर गांव में भी प्लांट बुनियादी सुविधाओं से सुशोजित विकसित कालोनियां में दिए जाएंगे। इस योजना के लिए 100 करोड रुपए पहले ही स्वीकृत किए जा चुके हैं मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि पात्र परिवारों को फ्लैट या प्लाट के लिए दी जाने वाली राशि को बैंकों के माध्यम से फाइनेंस करने की व्यवस्था करें ताकि एक मुस्त भुगतान में होने की स्थिति में भी कोई पात्र परिवार योजना के लाभ से वंचित न रह सके।

हरियाणा में ऐसे सभी पात्र परिवारों को चिन्हित किया जा रहा है जिनके पास अपने स्वयं के घर तथा घर बनाने के लिए जमीन अथवा फ्लैट कुछ भी नहीं है और जिनकी वर्षिक आय 1.80 लाख रुपए से भी कम होती है। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 5 लाख लोगों ने 100 वर्ग गज के प्लॉट के लिए आवेदन कर दिया है।

महाग्राम पंचायत में 50 वर्ग गज के प्लाट दिए जाएगे। इसी प्रक्रिया से मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत शहरों में 2.89 लाख परिवारों ने पलाट या घर के लिए आवेदन किया है इसमें प्लांट के लिए लगभग 1.5 लाख तथा फ्लेट के लिए 1.38 लाख लोगों ने आवेदन कर दिया है इनमें से 15256 को गत वर्ष प्रोविजनल अलाटमेंट लेटर जारी किए हैं।