Movie prime

Haryana Modern Railway Station: सिरसा-फतेहाबाद समेत इन जिलों में 7 रेलवे स्टेशन बनेंगे मॉडर्न, टेंडर राशि स्वीकृत

Haryanaline: अमृत भारत योजना के तहत देशभर में रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है और इन रेलवे स्टेशन में आपको हाईटैक सुविधा मिलने वाली है। बता दे की इसी कड़ी में हरियाणा के 7 और स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। 
 
7 railway stations will be made in these districts including Sirsa-Fatehabad
7 railway stations will be made in these districts including Sirsa-Fatehabad

Haryana Modern Railway Station: हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की अमृत भारत योजना के तहत देशभर में रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है और इन रेलवे स्टेशन में आपको हाईटैक सुविधा मिलने वाली है। बता दे की इसी कड़ी में हरियाणा के 7 और स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। 

इन रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प 
 हांसी,
 लोहारू, 
मंडी आदमपुर,

रायसिंहनगर, 
भट्टू,
 अनूपगढ़
 कालांवाली शामिल हैं। 

टेंडर राशि स्वीकृत
बता दे की आमजन के लिए अच्छी खबर ये सामने आ रही यही की इन रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करने के लिए टेंडर राशि स्वीकृत की जा चुकी है। अब इन पर हाईटैक सुविधाएँ मिलने वाली है। 

इन कामों पर खर्च होंगें पैसे 

1 अधिक जानकारी के लिए बता दे की इन स्टेशनों को अलग रूप दिया जायगा। 

2 भवनों का समग्र रूप से कायाकल्प किया जाएगा। 

3 पुरानी बिल्डिंग को हटाकर नए सिरे से तैयार किया जाएगा। 

4 बुकिंग कार्यालय और विश्राम गृह का नवीनीकरण के अलावा नए शौचालय ब्लॉक बनाएं जाएंगे। 

5 यात्रियों की सुविधा के लिए Entry- Exit के अलग- अलग द्वार का निर्माण किया जाएगा।

6 आधुनिकीकरण के तहत रेलवे स्टेशन परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी।
 

7 स्टेशन की खूबसूरती में इजाफा करने के लिए एलईडी लाइट्स और कलात्मक दीवार चित्रों का प्रावधान किया गया है।

8  इन स्टेशनों पर यात्रियों को फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। पीने के साफ पानी के लिए वाटर कूलर लगाएं जाएंगे।