Haryana News: हरियाणा के इस जिले में लगेगा 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट, नायब सरकार ने भी बड़ी सौगात

Haryana News: हरियाणा प्रदेश को नायब सिंह सैनी सरकार ने बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार ने राज्य के यमुनानगर जिले में 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने का रास्ता साफ कर दिया है। इस थर्मल प्लांट स्थापित होने के बाद यमुनानगर जिले के साथ-साथ प्रदेश के युवाओं के लिए भी रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इसके अलावा प्रदेश में बिजली की समस्या से भी निजात मिलेगा। हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि यमुनानगर में 800 मैगावाट थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मैंने कल ही पर्यावरण मंत्री से बात की थी और अब तक तो इस प्रोजेक्ट को लेकर उनकी चिट्ठी भी आ गई होगी। उन्होंने कहा कि चिट्ठी आने के बाद आज ही हम एजैंसी को काम आरंभ करने के निर्देश जारी कर देंगे।
हरियाणा में नहीं बढ़ाया गया है किसी प्रकार का बिजली सरचार्ज
हरियाणा प्रदेश के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में बिजली बिल के सरकार में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है।
उन्होंने हरियाणा प्रदेश में किसी भी प्रकार का बिजली सरचार्ज बढ़ाने की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पिछले साल का जो सरचार्ज था उसे ही सरकार द्वारा जारी रखा गया है।
इस दौरान उन्होंने अम्बाला छावनी में चारदीवारी,साइकिल ट्रैक, स्ट्रीट लाइटों के साथ-साथ कैपिटल चौक पर पार्क व फव्वारे का उद्घाटन
किया। उन्होंने उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान हुड्डा द्वारा दिए गए बिजली के पावर प्लांट को लगाने और बिजली के सरचार्ज को बढाने के बयान के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने कहा कि यमुनानगर में 800 मेगा का पावर प्लांट लगने के बाद प्रदेश में बिजली उत्पन्न में बढ़ोतरी के साथ-साथ युवाओं को बड़े स्तर पर रोजगार भी मिलेगा।