Movie prime

हरियाणा में 91 संदिग्ध बैंक शाखाओं की पहचान, गुरुग्राम और नूंह सबसे आगे

 
Haryana News

Haryana News: हरियाणा पुलिस ने साइबर अपराधों पर शिकंजा कसते हुए राज्यभर में 91 बैंक शाखाओं को संदिग्ध मानकर चिह्नित किया है। पुलिस को शक है कि इन शाखाओं से म्यूल अकाउंट संचालित हो रहे हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी की रकम के लेन-देन के लिए किया जा रहा है। इनमें सबसे ज्यादा 26 शाखाएं गुरुग्राम और 24 शाखाएं नूंह जिले की पाई गई हैं।

पुलिस ने इन शाखाओं की जांच और सत्यापन शुरू कर दिया है। शुरुआती चरण में करनाल और यमुनानगर की कुछ शाखाओं पर छापेमारी भी की गई है। जांच अधिकारियों के मुताबिक, साइबर ठग इन खातों के जरिए अवैध लेन-देन कर रहे हैं और ठगी की रकम को इधर-उधर ट्रांसफर कर रहे हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से अपराधियों के नेटवर्क को जल्द ही तोड़ा जा सकेगा और फर्जी खातों के जरिए चल रही ठगी पर रोक लगेगी।