करोड़ों रुपए की लागत से डबवाली में बनेगा नया रेस्ट हाउस, सीएम सूट होगा तैयार
Sirsa News: सिरसा जिले के कस्बा डबवाली में नया रेस्ट हाउस का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने प्रस्ताव बनाकर तैयार कर लिया है और सरकार ने इसे मंजूरी भी दे दी है। नये रेस्ट हाउस के लिए करीब 10 करोड़ 93 लाख रुपये का बजट भी मंजूर कर दिया है। ग्राउंड फ्लोर के अलावा दो मंजिला भवन आधुनिक होगा और यहां बड़े स्तर की मीटिंग और कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकेंगे।
डबवाली क्षेत्र में अभी रेस्ट हाउस छोटा है। ये इमारत काफी पुरानी हो चुकी है और कमरे भी पुराने है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने रेस्ट हाउस को नया बनाने को लेकर प्लानिंग तैयार की। नये रेस्ट हाउस के लिए नक्शा तैयार करवाया गया और प्रस्ताव बनाकर भेजा। सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है।
दो मंजिला भवन बनेगा
नये रेस्ट हाउस में ग्राउंड फ्लोर के अलावा प्रथम और द्वितीय तल पर भी निर्माण होगा। कुल 19 हजार 180 स्कवेयर फीट में स्पेस मिलेगा। ग्राउंड फ्लोर पर 4 कमरों का निर्माण होगा। प्रथम मंजिल पर सीएम सूट, अधिकारियों के 2 कमरे और एक कॉन्फ्रेंस रूम भी बनेगा।
मंजूरी मिल गई है: राणा
कमलदीप राणा, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी, सिरसा ने बताया कि डबवाली में रेस्ट हाउस का निर्माण करवाया जाना है। इसके लिए प्रस्ताव भेजा था, इसे सरकार ने मंजूरी दे दी। इसके लिए करीब 10 करोड़ 93 लाख रुपये का बजट तय किया गया है। अब टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
