Power Cut Jind: जींद शहर में कल 4 घंटे का रहेगा पावर कट, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक रहेगी बिजली गुल
Power Cut: हरियाणा प्रदेश के जींद शहर में कल बिजली विभाग की ओर से सुबह 10:00 बजे से दोपहर के 2:00 बजे तक बिजली सप्लाई ठप रहेगी। बिजली विभाग द्वारा शहर के कई इलाकों में 9 दिसंबर को मरम्मत कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी बिजली विभाग के एसई मदनलाल सुखीजा ने दी। उन्होंने बताया कि मरम्मत के चलते सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी। विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए आवश्यक कार्य पहले से निपटाने की सलाह दी है।
इन क्षेत्रों में कल रहेगा 4 घंटे का पावर कट
जींद शहर में बाधित रहने वाले प्रमुख क्षेत्र पटेल नगर, राजेंद्र नगर, रामबाग कॉलोनी, अपोलो रोड, रेलवे रोड, चंद्रलोक कॉलोनी, हकीकत नगर, जवाहर नगर इंद्रा कॉलोनी, वेद नगर, जैन नगर, झांसी गेट, पंजाबी बाजार, मेन बाजार, न्यू मार्केट, हरिजन मोहल्ला, पालिका बाजार, सिटी थाना क्षेत्र, कैथल रोड, राज नगर, मदन कॉलोनी, लक्ष्मी नगर, दया बस्ती, शांति नगर, आदर्श नगर शिवपुरी कॉलोनी, शीतलपुरी कॉलोनी, नरवाना रोड क्षेत्र में बिजली बाधित रहेगी। जींद शहर में बिजली विभाग द्वारा मरम्मत कार्य के चलते लगने वाले पावर कट के दौरान रहवासियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए बिजली विभाग ने पहले से सूचना जारी कर निजी तौर पर लोगों को इंतजाम करने की बात कही है।

