हरियाणा के प्रत्येक गांव में लगेगा एक सोलर पावर हाउस, सोलर पावर हाउस बनने से गांव के सभी ट्यूबवेल की होगी बिजली सप्लाई

HARYANA NEWS:ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने सुझाव दिया है कि प्रत्येक गांव में एक सोलर पावर हाउस बना देना चाहिए। गांव में सभी ट्यूबवेल की सप्लाई उस सोलर पावर हाउस से की जाए। किसानों के सभी ट्यूबवेल इससे संचालित हो सकेंगे और किसानों को भी इस पर कोई आपत्ति नहीं होगी।
विज ने मंगलवार को जयपुर में ऊर्जा मंत्रियों की क्षेत्रीय कार्यशाला में कहा कि यह सुझाव उन क्षेत्रों के लिए ज्यादा कारगर होगा, जहां पानी गहरा है और 10 किलो वाट की मोटर नहीं चलती है। इसी प्रकार से किसानों के लिए कुसुम योजना भी चालू की गई है।
कोशिश है कि प्रदेश का हर किसान अपने ट्यूबवेल को सोलर एनर्जी से चलाए। हर घर के ऊपर प्रधानमंत्री सूर्य घर ऊर्जा योजना के तहत सस्ती बिजली मुहैया कराई जा सकती है। इसमें केंद्र सरकार 60 हजार रुपये सब्सिडी दे रही है तथा हरियाणा सरकार ने अपनी तरफ से 50 हजार रुपये देने का निर्णय किया हुआ है।
यानि एक लाख 10 हजार रुपये सरकार की ओर से दिए जाते हैं और यह लागत के लगभग नजदीक है। कार्यक्रम में बिजली निगमों को रूफटाप सोलर के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने व निर्धारित लक्ष्यों से अधिक क्षमता स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम
को वर्ष 2019-20, 2020- 21 व 2021-22 के लिए क्रमशः 9.77 करोड़, 10.52 करोड़ व 11.89 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22, 2022-23 व 2023-24 के लिए क्रमशः 11.16 करोड़, 8.01 करोड़, 13.92 करोड़, 9.58 करोड़ व 14.58 करोड़ की राशि प्रदान की गई।