हरियाणा के सिरसा में बिजली कर्मियों का जबरदस्त प्रदर्शन, SDO ने थाने में दी शिकायत, जानें पूरा खबर

Sirsa News: हरियाणा के सिरसा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां बिजली कर्मचारी लगातार दो दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है। वहीँ कर्मचारियों ने चेतावनी भी दी है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
यहाँ समझिये पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की जिले के डबवाली में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ( DHBVN ) के कर्मचारी लगातार दूसरे दिन धरने पर बैठे हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि एक ठेकेदार ने एसडीओ ( SDO )के साथ कार्यालय में अभद्रता की, लेकिन पुलिस ने किसी भी तरह का कोई एक्शन अभी तक नहीं लिया है।
बता दें कि, बिजली विभाग के प्रधान जगदीश कुमार ने बताया कि मंगलवार को ठेकेदार नितिन लंबा एसडीओ के कार्यालय में आया। उसने बिना किसी कारण के अधिकारी से अभद्र व्यवहार किया। इस घटना से कार्यालय के सभी कर्मचारी नाराज हो गए।
एसडीओ ने थाने में दर्ज कराया मामला
एसडीओ प्रदीप कुमार बाना ने इस मामले की शिकायत सिटी थाने में दर्ज कराई है। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक ठेकेदार अपनी गलती नहीं मानता और माफी नहीं मांगता, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहने वाला है ।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकारी कार्यालय में किसी अधिकारी के साथ इस तरह का व्यवहार बबिलकुल भी अनदेखा नहीं किया जायगा। वे पुलिस की निष्क्रियता से भी नाराज हैं। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।