सिरसा में 8 साल पुराने कोर्ट ऑर्डर पर कार्रवाई, प्रशासन धड़ाधड़ ढहा रही है इन लोगों के मकान

Sirsa News: हरियाणा के सिरसा जिले से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। 8 साल की सुनवाई के बाद कोर्ट ने कब्जे हटाने का आदेश दिया। जिसके बाद प्रसाशन ने एकाएक धड़ाधड़ मकान ढहा रही है।
रानियां के गांव गिंदड़ा में प्रसाशन कि कारवाई
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि रानियां के गांव गिंदड़ा में मंगलवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायती गली से अवैध कब्जे हटाए। जिसमें आलीशान कोठियों कई बड़े मकान शामिल थे। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई।
मामला 2017 का है
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि इसी गाँव के रहने वाले घनश्याम दास ने गांव की मुख्य गली में किए गए अवैध कब्जों के खिलाफ आवाज उठाई। 36 फीट चौड़ी इस गली में करीब 17 फीट तक महाबीर, रणबीर, भागीरथ, लालचंद, पिंदर सिंह, सहित 20 लोगों ने सरकारी जगह पर कब्ज़ा कर आलिशान कोठियां बना ली। यहीं नहीं कब्जे के कारण रोड का सिकुड़ गया जिससे आमजन के साथ वाहन चालकों को भी बड़ी दिक्ततों का सामना करना पड़ रहा था।
सीएम विंडो में शिकायत के बाद प्रशासन का दरवाजा खटखटाया
घनश्याम दास ने पहले सीएम विंडो (CM Windo) में शिकायत दर्ज कराई, फिर जिला प्रशासन का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः उन्होंने मामला न्यायालय ( Court) में ले गया। कोर्ट ने कई बार पैमाइश करवाई और कब्जाधारियों (Occupation) को नोटिस जारी किए। 8 साल की सुनवाई के बाद कोर्ट ने कब्जे हटाने का आदेश दिया।
प्रशासन ने पंचायती राज विभाग के उपमंडल अभियंता अंकुर गर्ग को ड्यूटी मजिस्ट्रेट (Duty magistrate) नियुक्त किया। कार्रवाई के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इस तरह लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अवैध कब्जों (Illegal occupations) से गली को मुक्त कराया गया।