JIND NEWS:अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को धुंध को लेकर दिए निर्देश
Movie prime

JIND NEWS:अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को धुंध को लेकर दिए निर्देश

अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को धुंध को लेकर दिए निर्देश
 
deputy commissioner vivek arya

JIND NEWS:जींद के अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। सड़क सुरक्षा के तहत योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए आमजन को जागरूक करने की दिशा में सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। अतिरिक्त उपायुक्त शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जींद के एसडीएम सत्यवान सिंह मान, सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, आरटीए नरेश कुमार के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने कहा कि सर्दी के चलते अब धुंध भी होने लगी है, आने वाले दिनों में ज्यादा बढ़ेगी, ऐसे में धुंध के मौसम को देखते हुए सड़कों पर लाइट, रिफ्लेक्टर व सफेद पट्टी को शीघ्रता से लगाने के निर्देश दिए। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर विशेष फोकस होना चाहिए। इतना ही नहीं मौसम में आने वाले बदलाव के मद्देनजर सड़क सुरक्षा के अंतर्गत पहले से ही पूरी तैयारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की उलघंना करने वाले चालकों को चालान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शहर के सभी प्रवेश व निकास प्वांइट पर रोड मार्किंग, सेफ्टी डिवाइस जैसे रोड स्टंड्स, कैट्स आई, बनाए जाएं। अवैध रूप से सड़क पर वाहनों को न खड़े रहने दिया जाए चूकि दुर्घटनाओं का कारण ऐसे गलत तरीके से खड़े हुए वाहन भी बनते हैं।

सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने में आमजन बने सहभागी

अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य ने मोटर वाहन नियम के अंर्तगत लोगों को जागरूक करने के साथ ही सडक सुरक्षा संबंधित कार्यक्रमों पर संतोष जाहिर किया। साथ ही सडक दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की मुहिम में आमजन को सहभागी बनाने के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने लोक निर्माण विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में जितने भी गांवों है और एक सड़क दूसरे गांवों से टच करती है उन सभी गांवों में सफेद पट्टी, रिफलेक्टर, साइन बोर्ड इत्यादि लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सड़क सुरक्षा एजेंडे में शामिल बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जिले की सीमा के भीतर से गुजरने वाले राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर अवैध कटों को तुरंत बंद कराया जाए। उन्होंने कहा कि जैजैवंती के पास अवैध कट, राष्ट्रीय राजमार्ग से पालवां रोड पर सांकेतिक चिन्ह, गांव डूमरखां के पास टूटी सडक की मरम्मत, खेड़ा खेमावती के पास सड़क को मोटरेबल करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोहतक रोड से नए बस अडडे की तरफ आने वाले बाईपास पर साधनों की गति नियंत्रण के लिए सांकेतिक चिन्ह लगाए जाएं ताकि वाहनों की गति कम करने के लिए चालक सतर्क रहें।