हरियाणा में जल्द शुरू होगी हवाई टैक्सी सेवा, हिसार-गुरुग्राम और चंडीगढ़ का मिनटों में तय होगा अब सफर

Haryana Hawai Texi: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की प्रदेश में अब जल्द ही हेली टैक्सी (Heli taxi) सेवा होगी। सरकार ने इस योजना पर कार्य शुरू कर दिया है। अगर यह योजना सफल होती है तो आपका घंटों का सफर मिनटों में तय होगा। क्योंकि लाजमी है की जब हवाई टैक्सी चलेगी तो ट्रेफिक जैसी सभी चीजों से निजात मिल जायगा।
दो रूटों पर चल रहा है सरकार का मंथन
अधिक जानकरी के लिए बता दे की सरकार फिलहाल दो रुटों पर मंथन कर रही है, जिनमें गुरुग्राम-चंडीगढ़ (Gurugram-Chandigarh) और हिसार-चंडीगढ़ रूट शामिल है। इन रुटों पर स्टडी रिपोर्ट तैयार होगी।
हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री (Civil aviation minister) विपुल गोयल ने हरियाणा सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर उड्डयन विभाग के विभिन्न विषयों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गुरुग्राम से खाटूश्याम और गुरुग्राम से सालासर धाम के लिए हेलीकॉप्टर रूट
बैठक के दौरान मंत्री विपुल गोयल (Civil aviation minister) ने हरियाणा से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के संबंध में प्रेजेंटेशन देखी। इस दौरान नागरिक उड्डयन विभाग के कंसल्टेंट ने गुरुग्राम से खाटूश्याम और गुरुग्राम से सालासर धाम के लिए हेलीकॉप्टर रूट के संबंध में जानकारी दी।
मंत्री विपुल गोयल ने उन्हें गुरुग्राम से चंडीगढ़ और हिसार से चंडीगढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवा की स्टडी रिपोर्ट तैयार करने को कहा। बैठक के दौरान कई अन्य विषयों की भी समीक्षा की गई। विपुल गोयल (Civil aviation minister) ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट के संबंध में जो भी पेंडिंग अनुमति बाकी हैं, उन्हें जल्द से जल्द प्राप्त किया जाए ताकि एयरपोर्ट का संचालन जल्द से जल्द शुरू हो सके।
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि हमें प्रदेश के लोगों को बेहतर उड्डयन सेवाएं देनी हैं। साथ ही उन्होंने पायलट स्टूडेंट्स के लिए बेहतर से बेहतर ट्रेनिंग सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में काम करने को कहा।
मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को फ्लाइंग स्कूल में बेहतर सुविधा मिले और अच्छे ट्रेनर मिलें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटियों को ट्रेनिंग में और अधिक सुविधाएं मिलें, इसके लिए कार्य किया जाएगा।
बैठक के दौरान विभिन्न विषयों की समीक्षा के दौरान उन्होंने हिसार एयरपोर्ट ( Hisar Airport) के संचालन के लिए लाइसेंस संबंधी अपडेट लिए और शेष प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए तेज गति से काम करने को कहा। मंत्री ने अंबाला में बनने वाले एयरपोर्ट के संबंध में भी विस्तृत जानकारी ली और कहा कि प्रत्येक कार्य की फुलप्रूफ प्लानिंग (Fulproof planning) करके कार्यों को आगे बढ़ाया जाए।